Book Title: Sambodhi 1981 Vol 10
Author(s): Dalsukh Malvania, H C Bhayani, Nagin J Shah
Publisher: L D Indology Ahmedabad

View full book text
Previous | Next

Page 316
________________ ४२ : श्रीपार्श्वनाथचरितमहाकाव्य परे ततं च विततं शुधिरं धनमुच्चकैः । एतत् चतुर्विधं वाद्य वादयन्ते स्म निर्भरम् ॥१३७॥ एके गायन्ति वल्गन्ति नृत्यन्त्यास्फोटयन्त्यथ । . सिंहनादं तथा हुस्तिबंहितं चक्ररुच्चकैः ॥१३८॥ केचिजिनगुणोद्गानं कीर्तनं विदधुस्तराम् । . . इन्द्रः कृताभिषेकोऽयं मूनि बद्धाञ्जलिर्जगौ ॥१३९॥ .. मुहुर्मुहुर्जयजयाऽऽरावं सम्मृज्य वाससा । ... चन्द्रचन्दनजैः पङ्करानर्च जगतां पतिम् ॥१०॥ नृत्यं विधाय सद्भक्त्या चक्रे रजततण्डुलै । मङ्गलान्यष्ट संलिख्य कुसुमोत्करमक्षिपत् ॥१४१॥ कृतधूपोऽपसृत्याथ वृत्तैरस्तौन्मनोहरैः । ईशानेन्द्रस्तथा स्नात्रं चक्रे सद्भक्तिनिर्भरः ॥१४२॥ ततः शक्रो भगवतश्चतुरो वृषभान सितान् । चतुर्दिक्षु विनिर्माय तच्छृङ्गेभ्यो न्यपातयत् ॥१४३॥ अष्टधोत्पत्य मिलितामेकधारां समन्ततः । क्षीरोदनीरजां मूर्ध्नि सा पतन्ती विभोळभात् ॥१४४॥ (१३०) अन्य कुछ देवता तत, वितत, शुषिर और घन ये चारों प्रकार के बाथ जोर से बजाने लगे । (१३८) कुछ देव गाते हैं, कुछ चेष्टा करते हैं, कुछ नाचते हैं तथा कुछ आस्फोटन करते हैं । कुछ सिंहनाद कर रहे हैं तथा कुछ जोर से हाथी की तरह चिंघाड़ते है। (१३) कुछ जिनदेव के गुणगानरूप कीर्तन करते हैं । अभिषेक करने पर इन्द्रदेव मस्तक पर हाथ जोर कर स्तुति करने लगे। (१४०) इन्द्र बारम्बार 'जय जय' की ध्वनि के साथ वस्त्र से जगत्पति को पोछकर चन्दन से उत्पन्न पङ्क से पूजा करते थे । (१४१) इन्द्रदेव बद्री भक्ति के साथ नृत्य करके चाँदी के चावलों से आठ मंगलों का माखम करके पुरुषों की वर्षा करने लगे । (१४२) धूप करके, थोड़ा हटकर, ईशानइन्द्र सुन्दर स्तोत्रों से प्रार्थना करने लगे और बड़ी भक्ति के साथ भगवान को स्नान कराने लगे। (१४३) उसके पश्चात् इन्ददेव भगवान की चारों दिशाओं में चार श्वेत वृषभों का निर्माण करके उनके सीमों से अलधारोयें मिराने लगे। (१४४) आठ प्रकार से उछल कर, चारों ओर से एकत्र होकर मिली हुई क्षीरसागर के जल की एकधारा भगवान् के मस्तक पर पड़ती हुई शोभित होती थी। Jain Education International For Personal & Private Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 314 315 316 317 318 319 320 321 322 323 324 325 326 327 328 329 330 331 332 333 334 335 336 337 338 339 340