Book Title: Sambodhi 1981 Vol 10
Author(s): Dalsukh Malvania, H C Bhayani, Nagin J Shah
Publisher: L D Indology Ahmedabad

View full book text
Previous | Next

Page 311
________________ पामसुन्दरसूपिविकिल सवयं जन्मगेहे ताः संस्थाप्याऽऽगुर्निजालयान् । शवः शक्रासनोत्कम्पाद् जिनजन्म विभाक्यत् ॥९६॥ । शक्रस्तवेनाभिष्टुत्य सुघोषामप्यवादयत् । जिनजन्माभिषेकाय क्षिप्रमभ्युद्यतोऽभवत् ॥९७॥ वैमानिक-ज्योतिषिक-वन्य-भावनसद्मसु । नेदुर्घण्टाः सिंहनादभेरीशङ्खस्वनान्तराः ॥९८॥ श्रुत्वैषामारवं देवा भगवज्जन्म मेनिरे । । निर्ययुः स्वालयाच्छनाज्ञयाऽभ्रपटला इव ॥९९॥ मजाश्वरथगन्धर्बनर्तकीभटसंयुताः । सवृषा निर्ययुर्नाकात् सप्तानिकास्तु नाकिनाम् ॥१०॥ सौधर्मेन्द्रः शचीयुक्तः प्रतस्थे पालकाभिधम् । समारुह्यात्मरक्षायैः सुरैः सामानिकैर्वृतः ॥१०१॥ केऽपि नृत्यन्ति गायन्ति हसन्त्यास्फोरयन्त्यथ । वलान्त्यन्ये सुपर्वाणः प्रमोदभरमेदुराः ॥१०२॥ नभोम्बुधौ चलदिव्यविमानगणपङ्क्तयः । रेजिरे मारुतोद्भूतलोलद्वेलाचलाइव ॥१०॥ .. ... (९६-९७) उन दोनों (=मां-बेटे) को जन्मगृह में स्थापित करके (उन दिक्कुमारियोंने ) अपने घर को प्रस्थान किया। इन्द्रदेव भी जिन जन्म का विचार करते हुए वहाँ आये और शकस्तव से स्तुति करके 'सुधोषा' नामक घटा व जाकर जिनप्रभु के जन्म के बाद किये जाने वाले अभिषेक के लिए शीघ्र ही उद्यत हो गये । (९८) वैमानिक, ज्योतिष्क, व्यन्तर भौर भवनवासी देवों के भवनों में सिंहनाद, नगाड़े, मेरी और शंख की ध्वनि से मिश्रित घण्टानाद होने लगा । (९९-१००) चारों ओर फैलाई हुई इनकी ध्वनि सुनकर सभी देवों ने भगवान् का जन्म होना मान लिया और इन्द्र की आज्ञा से सभी देव अपने-अपने भवनों से बादल के समूह की तरह निकल पड़े । स्वर्गवासी देवताओं को गज, अश्व, रथ, गन्धर्व, नर्तकी, भटों और वृषभ से युक्त सेनाए* स्वर्ग से निकल पड़ी। (१०१) आत्मरक्ष (सामानिक दैवों की एक' प्रकार ) आदि सामानिक देवों से घिरे हुए सौधर्मेन्द्र ने इन्द्राणी के साथ पालक नामक विमान में बैठकर प्रस्थान किया । (१०२) कोई देव आनन्दविभोर होकर नाच रहे हैं, कोई अन्य गा रहे है, अन्य हंस रहे हैं, अन्य आस्फोटन कर रहे है तथा अन्य कूद रहे हैं । (३) भोकांश रूपी सागर में दिव्य विमानों की पंक्तियाँ वायु से उठी हुई चंचल गतिशील वेला श्रीभाँति सुशोभित हो रही थीं। Jain Education International For Personal & Private Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 309 310 311 312 313 314 315 316 317 318 319 320 321 322 323 324 325 326 327 328 329 330 331 332 333 334 335 336 337 338 339 340