Book Title: Rashtrakuto (Rathodo) Ka Itihas
Author(s): Vishweshwarnath Reu
Publisher: Archealogical Department Jodhpur

View full book text
Previous | Next

Page 138
________________ कनौज के गाहड़वाल मदनपाल के तांबे के सिके । इन पर सीधी तरफ़ घुड़सवार की भद्दी तसवीर बनी होती है, और किनारे पर “ मदनपालदेव " लिखा रहता है । उलटी तरफ़ चाँदी के सिक्कों की तरह 66 का बैल और " माधव श्रीसामन्त " लिखा रहता है । इनका व्यास आधे इञ्च से कुछ बड़ा होता है । ૧૦ ५ - गोविन्दचन्द्र यह मदनपाल का बड़ा पुत्र था, और उसके पीछे उसका उत्तराधिकारी हुआ । इसके समय के ४२ ताम्रपत्र, और २ लेख मिले हैं । इनमेंका पहला ताम्रपत्र वि. सं. ११६१ ( ई. स. ११०४ ) का, दूसरा वि. सं. ११६२ ( ई. स. १९०५ ) का, और तीसरा वि. सं. १९६६ ( ई. स. ११०९ ) का है । इन तीनों का उल्लेख इसके पिता मदनपालदेव के इतिहास में किया जा चुका है । उस समय तक यह युवराज ही था । इसलिए इसका राज्य वि. सं. ११६७ ( ई. स. १११० ) से प्रारम्भ हुआ होगा । चौथा, पांचवा, और छठा ताम्रपत्र वि. सं. १९७१ ( ई. स. १११४ ) का है । इन में से चौथे का एक पत्र ही मिला है। सातवीं वि. सं. १९७२ ( ई. स. १११६ ) का, और आठवाँ वि. सं. १९७४ ( ई. स. १११७ ) का है । यह देवस्थान से दिया गया था । इस में इसकी हस्ति - सेना का उल्लेख (१.) कैटलॉग ऑफ दि कौइन्स इन दि इण्डियन म्यूज़ियम, कलकत्ता, भाग १, पृ. २६०, प्लेट २६ नं० १७ ( २ ) इस से ज्ञात होता है कि, गोविन्दचंद्र ने गौड़ों को हराया था। इसकी वीरता से हम्मीर ( अमीर - मुसलमान ) भी घबराते थे । (३) लिस्ट ऑफदि इन्सक्रिपशन्स ऑॉफ नॉर्दन इण्डिया, नं० ६१२; ऐपिग्राफिया इण्डिका, भा. ४, पृ. १०२; और भाग ८, पृ. १५३ । इनमें का दूसरा वाराणसी (बनारस) से दिया गया था । ( ४ ) ऐपिग्राफिया इण्डिका, भाग ४, पृ. १०४ ( ५ ) ऐपिग्राफिया इण्डिका, भाग ४, पृ. १०५ Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat www.umaragyanbhandar.com

Loading...

Page Navigation
1 ... 136 137 138 139 140 141 142 143 144 145 146 147 148 149 150 151 152 153 154 155 156 157 158 159 160 161 162 163 164 165 166 167 168 169 170 171 172 173 174 175 176 177 178 179 180 181 182