Book Title: Rashtrakuto (Rathodo) Ka Itihas
Author(s): Vishweshwarnath Reu
Publisher: Archealogical Department Jodhpur

View full book text
Previous | Next

Page 152
________________ कन्नौज के गाहड़वाल १४१ जयञ्चन्द्र के समय के, वि. सं. १२३२ के, पूर्वोक्त दो ताम्रपत्रों में से पहले से ज्ञात होता है कि, उस ( जयचन्द्र ) ने, अपने पुत्र हरिश्चन्द्र के " जातकर्म" संस्कार पर, अपने कुल गुरु को वडेसर नामक गांव दिया था; और दूसरे से प्रकट होता है कि, उस ( जयचन्द्र ) ने, उस ( हरिश्चन्द्र) के जन्म के २१ वें दिन (वि. सं. १२३२ की भ्राद्रपद शुक्ला १३ = ३१ अगस्त सन् ११७५ को) उसके " नामकरण" संस्कार पर, हृषीकेश नामक ब्राह्मण को दो गांव दिये थे । हरिश्चन्द्र के समय की दो प्रशस्तियां मिली हैं । इनमें का दानपत्रे वि. सं. १२५३ ( ई. स. ११९६ ) की पौष सुदी १५ को दिया गया था । इसमें इसकी उपाधियां इसके पूर्वजों के समान ही लिखी हैं: - 'परमभट्टारक, महाराजाधिराज, परमेश्वर, परममाहेश्वर, अश्वपति, गजपति, नरपति, राजत्रयाधिपति, विविधविद्याविचारवाचस्पति आदि । इससे ज्ञात होता है कि, यह, राज्य का एक बड़ा भाग हाथ से निकल जाने पर भी, बहुत कुछ स्वाधीन राजा था । इसके समय का लेख भी वि. सं. १२५३ का ही है । यह बेलखेडा से मिला था । यद्यपि इसमें राजा का नाम नहीं लिखा है, तथापि इसमें "कान्यकुब्जविजयराज्ये” लिखा होने से श्रीयुत आर. डी. बैनरजी आदि विद्वान् इसे हरिश्चन्द्र के सयम का ही अनुमान करते हैं । पहले लिखे अनुसार जब शहाबुद्दीन के साथ के युद्ध में जयच्चन्द्र मारा गया, तब उसका पुत्र हरिश्चन्द्र कन्नौज और उसके आस पास के प्रदेशों का ( १ ) इनमें का पहला ताम्रपत्र कमौली गांव ( बनारस जिले ) से मिलाथा ( ऐपिग्राफिया इण्डिका, भा० ४, पृ० १२७ ); और दूसरा सिहबर ( बनारस जिले ) से मिलाथा । ( इण्डियन ऐग्रिटक्केरी, भा० १८, पृ० १३० ) २ ) ऐपिग्राफिमा इण्डिका, भाग १०, पृ० १५ इस ताम्रपत्र का संवत् अक्षरों और भको दोनों में लिखा है । परन्तु भों में का इकाही का अङ्क पहले खोदे गये अङ्क को छील कर दुबारा लिखा गया मालूम होता है । श्रीयुत भार० डी० बेनरजी इसे १२५७ पढ़ते हैं । ( जर्नल बंगाल एशियाटिक सोसाइटी, भा० ७, नं० ११, पृ० ७६२ ) यदि यह ठीक हो तो पमही गांव के देने के ३ वर्ष बाद इस ताम्रपत्र का लिखा जाना सिद्ध होता है । Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat www.umaragyanbhandar.com

Loading...

Page Navigation
1 ... 150 151 152 153 154 155 156 157 158 159 160 161 162 163 164 165 166 167 168 169 170 171 172 173 174 175 176 177 178 179 180 181 182