Book Title: Rashtrakuto (Rathodo) Ka Itihas
Author(s): Vishweshwarnath Reu
Publisher: Archealogical Department Jodhpur

View full book text
Previous | Next

Page 148
________________ कन्नौज के गाहड़पाल 'नैषधीयचरित' नामक प्रसिद्ध काव्य का कर्ता कवि श्रीहर्ष इसीकी सभा का पण्डित था । उस काव्य के प्रत्येक सर्ग के अन्तिम श्लोक में कवि ने अपनी माता का नाम मामलदेवी, और पिता का नाम हीर लिखा है: "श्रीहर्ष कविराजराजिमुकुटालङ्कारहीरः सुतं ।। श्रीहीरः सुषुवे जितेन्द्रियचयं मामल्लदेवी च यम् ।" अर्थात्-पिता हीर, और माता मामल्लदेवी से श्रीहर्ष का जन्म हुआ था । 'नैषधीयचरित' के अन्त में लिखा है:____ “ ताम्बूलद्वयमासनं च लभते यः कान्यकुब्जेश्वरात् ।” अर्थात्-श्रीहर्ष को कान्यकुब्ज नरेश की सभा में जाने पर बैठने के लिए आसन, और ( आते और जाते समय ) खाने को दो पान मिलते थे। यद्यपि 'नैषधीयचरित' में जयचन्द्र का नाम नहीं है, तथापि राजशेखरसूरिरचित 'प्रबन्धकोश' से श्रीहर्षका कन्नौज नरेश जयञ्चन्द्र की सभा में होना सिद्ध होता है । ( यह कोश वि. सं. १४०५ में लिखा गया था।) इसी श्रीहर्ष ने 'खण्डनखण्डखाद्य' भी लिखा था । 'द्विरूपकोश' के अन्त में लिखा है: " इत्थं श्रीकविराजराजमुकुटालंकारहीरार्पितश्रीहीरात्मभवेन नैषधमहाकाव्ये ज्वलत्कीर्तिना। औद्धत्यप्रतिवादिमस्तकतटीविन्यस्तवामांघ्रिणा श्रीहर्षेण कृतो द्विरूपविलसत्कोशस्सतां श्रेयसे ॥" इससे प्रकट होता है कि, यह कोश भी इसी (श्रीहर्ष ) ने बनाया था । जयञ्चन्द्र कनौज का अन्तिम प्रतापी हिन्दू राजा था। 'पृथ्वीराजरासो' में लिखा है कि, इसने "राजसूययज्ञ" करने के समय, अपनी कन्या संयोगिता का "स्वयंवर" भी रचा था । यही स्वयंवर हिन्दूसाम्राज्य का नाशक बनगया; क्योंकि पृथ्वीराज ने इसी "स्वयंवर" से इसकी कन्या का हरण किया था, और इसीसे इसके और चौहान नरेश पृथ्वीराज के बीच शत्रुता होगयी थी । उस समय भारतवर्ष में ये ही दोनों राजा प्रतापी, और समृद्धिशाली थे । इसलिए इनकी आपस की फूट के कारण शहाबुद्दीन को भारत पर आक्रमण Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat www.umaragyanbhandar.com

Loading...

Page Navigation
1 ... 146 147 148 149 150 151 152 153 154 155 156 157 158 159 160 161 162 163 164 165 166 167 168 169 170 171 172 173 174 175 176 177 178 179 180 181 182