Book Title: Nagri Pracharini Patrika Part 16
Author(s): Shyamsundardas
Publisher: Nagri Pracharini Sabha

View full book text
Previous | Next

Page 10
________________ ३९२ नागरीप्रचारिणी पत्रिका जाके हेत कीनो है अकाज वृजराजदेव, लीनो कुटलेहड जो रानी से छिराय के । हरयो जब पाछे नृप आयो निज समर माही, करयो है विचार जबै वकत को गुआइ के। नेकहुँ न मान्यो उपकार दत्त मीतन को, प्रापनी भलाई सब दीनी है बहाइ के ॥४१॥ भावार्थ-वृजराजदेव ने आदरपूर्वक राजा के साथ भेट की और बहुत देश देकर सम्मान किया। इस पर राजा घुमंडचंद को भी सुध आई परंतु बेला गुजारकर । इसके आगे कवि ने अपनी कविता में ऐतिहासिक घटना के साथ साथ कुछ कुछ हास्यरस का वर्णन किया है। कारण यह कि ये वंश के नाते रिश्तेदार हैं। सोरठा-प्राइ मिल्यो जसुआल देवीचंद बिदा भयो । लागी करन शृंगार यों सुनि नार गुलेर की ॥ ४२ ॥ भावार्थ-जसुआँपति ( राजा अभयरायसिंह ) आ मिला और राजा देवीचंद (घलूर विलासपुर का राजा ) बिदा हुआ। इसके पीछे यह समाचार पाकर गुलेर की युवतियों श्रृंगार करने लगीं। कुंडलिया देवीचंद बिदा भयो आइ मिल्यो जसपाल । यो सुनि नार गुलेर की लागी करन शृंगार । लागी करन श्रृंगार कंत आवत घर जाने । सरें सकल अभिलाख रैन दिन यो मत ठानें । देवदत्त चित लाइ जान वरदायक सेवी। सो तूठी जगमाइ संत सुखदायक देवी ॥४॥ हरिपुर की तिरियान को बान्यो अमित अनंद । प्रावत हैं घर को सुन्यो भूप गुवर्धनचंद ।। Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat www.umaragyanbhandar.com

Loading...

Page Navigation
1 ... 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 ... 134