Book Title: Meghkumar ki Atmakatha Diwakar Chitrakatha 014
Author(s): Purnachandravijay, Shreechand Surana
Publisher: Diwakar Prakashan

Previous | Next

Page 20
________________ मेधकुमार की आत्मकथा दूसरे दिन मेघकुमार की शोभा यात्रा निकली। एक भव्य शिविका में मेघकुमार को बैठाया गया। हजारों स्त्री-पुरुष जयनाद करते हुए गुणशील उद्यान में पहुँचे। मेघकुमार भगवान महावीर के सम्मुख मुनि वेश धारण कर उपस्थित हुआ। मेघ, आज से तुम संयम-साधना के पथ पर बढ़ रहे हो। जीवन की प्रत्येक गति विधि में विवेक एवं यतनापूर्वक आचरण करोगे। COVE CHA ch भगवान महावीर ने मेघकुमार को मुनि-दीक्षा प्रदान कर श्रमणों को सौंप दिया। रात हुई। सोने के समय सभी मुनियों ने एक विशाल कक्ष में क्रमश: अपनी-अपनी शय्या लगाई। मेघ मुनि-दीक्षा क्रम में सबसे छोटे थे इसलिए सबके अन्त में द्वार के पास उनकी शय्या लगी। वहीं से बाहर जाने-आने का रास्ता था। உலவவவ. FANAPAYERषणश्च Soad 199शश PAN Jain Education International 1 : For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38