Book Title: Meghkumar ki Atmakatha Diwakar Chitrakatha 014 Author(s): Purnachandravijay, Shreechand Surana Publisher: Diwakar PrakashanPage 35
________________ एक बात आपसे भी सम्माननीय बन्धु, सादर जय जिनेन्द्र ! जैन साहित्य में संसार की श्रेष्ठ कहानियाँ का अक्षय भण्डार भरा है। नीति, उपदेश, वैराग्य, बुद्धिचातुर्य, वीरता, साहस, मैत्री, सरलता, क्षमाशीलता आदि विषयों पर लिखी गई हजारों सुन्दर, शिक्षाप्रद, रोचक कहानियों में से चुन-चुनकर सरल भाषा-शैली में भावपूर्ण रंगीन चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत करने का एक छोटा-सा प्रयास हमने प्रारम्भ किया है। इन चित्र कथाओं के माध्यम से आपका मनोरंजन तो होगा ही, साथ ही जैन इतिहास, संस्कृति, धर्म, दर्शन और जैन जीवन मूल्यों से भी आपका सीधा सम्पर्क होगा। हमें विश्वास है कि इस तरह की चित्रकथायें आप निरन्तर प्राप्त करना चाहेंगे। अतः आप इस पत्र के साथ छपे सदस्यता फार्म पर अपना पूरा नाम, पता साफ-साफ लिखकर भेज दें। आप एकवर्षीय सदस्यता (११ पुस्तकें), दो वर्षीय सदस्य ( २२ पुस्तकें), तीन वर्षीय सदस्यता (३३ पुस्तकें), चार वर्षीय सदस्यता (४४ पुस्तकें), पाँच वर्षीय सदस्यता (५५ पुस्तकें) ले सकते हैं। आप पीछे छपा फार्म भरकर भेज दें। फार्म व ड्राफ्ट / M. O प्राप्त होते ही हम आपको रजिस्ट्री से अब तक छपे अंक तुरन्त भेज देंगे तथा शेष अंक ( आपकी सदस्यता के अनुसार) हर माह डाक द्वारा आपको भेजते रहेंगे। धन्यवाद ! नोट- अगर आप पूर्व सदस्य हैं तो हमें अपना सदस्यता क्रमांक लिखें। हम उससे आगे के अंक ही आपको भेजेंगे। • क्षमादान ....... भगवान ऋषभदेव णमोकार मंत्र के चमत्कार चिन्तामणि पार्श्वनाथ • भगवान महावीर की बोध कथायें • बुद्धि निधान अभय कुमार • शान्ति अवतार शान्तिनाथ • किस्मत का धनी धन्ना • करुणा निधान भ. महावीर (भाग १, २) • राजकुमारी चन्दनबाला सिद्ध चक्र का चमत्कार Jain Education International दिवाकर चित्रकथा की प्रमुख कड़ियाँ • मृत्यु पर विजय आचार्य हेमचन्द्र और सम्राट कुमार पाल • अहिंसा का चमत्कार • महायोगी स्थूलभद्र • सती मदनरेखा • युवायोगी जम्बू कुमार *0 मेघकुमार की आत्मकथा • बिम्बिसार श्रेणिक • महासती अंजना • चक्रवर्ती सम्राट भरत • भगवान मल्लीनाथ ● ब्रह्मदत्त चक्रवर्ती • महासती अंजना सुन्दरी विचित्र दुश्मनी • भगवान अरिष्टनेमि और श्रीकृष्ण For Private & Personal Use Only आपका श्रीचन्द सुराना 'सरस' सम्पादक अर्जुन माली: दुरात्मा से बना महात्मा • पिंजरे का पंछी • चन्द्रगुप्त और चाणक्य • भक्तामर की चमत्कारी कहानियाँ • महासती सुभद्रा असली खजाना • महासती सुलसा www.jainelibrary.orgPage Navigation
1 ... 33 34 35 36 37 38