Book Title: Mangal Mantra Namokar Ek Anuchintan
Author(s): Nemichandra Jain
Publisher: Bharatiya Gyanpith

View full book text
Previous | Next

Page 214
________________ २१८ मगलमन्त्र णमोकार : एक अनुचिन्तन वाचनिक प्रभाव द्वारा इस ससार-चक्र से छूट जानेका उपाय बतलाते हैं । अतएव णमोकार मन्त्र जैन संस्कृतिका अन्तरग रूप भावशुद्धि - सम्यग्दर्शन, सम्यग्ज्ञान और सम्यक्आचरण आदिके साथ है । इस मन्त्रके आदर्शसे तप और त्यागके मार्गपर वढने की प्रेरणा, अहिंसा और अपरिग्रहको आचरणमे उतारने की शिक्षा, विश्वबन्धुत्व और आत्मकल्याणकी कामना उत्पन्न होती है | इस महामन्त्र व्यक्तिकी अपेक्षा गुणोको महत्ता दी गयी है । अतः यह रत्नत्रयरूप संस्कृतिकी प्राप्ति के लिए साधकको आगे बढाता है । उसके सामने पंचपरमेष्ठियोका आचरण प्रस्तुत करता है, जिससे कोई भी व्यक्ति आत्माको संस्कृत कर सकता है । आत्माका सच्चा सस्कार त्यागद्वारा ही होता है, इससे राग-द्वेषोका परिमार्जन होता है और संयमकी प्रवृत्ति भी प्राप्त होती है । अन्तरग आत्माको रत्नत्रयके द्वारा ही सजाया जाता है, इसके बिना आत्माका संस्कार कभी भी सम्भव नही । णमोकार - मन्त्रका आदर्श मरूनी, अकर्मा, अभोक्ता, चैतन्यमय, ज्ञानादि परिणामोंका कर्ता और भोक्ताको अनुभूतिमे लाना है। जिस प्रशम गुण- कषायभावसे आत्मामें परमानन्द आया, वह भी इसीके आदर्शसे मिलता है । अत. जैन संस्कृतिका वास्तविक आदर्श इस महान् मन्त्र द्वारा ही प्राप्त होता है । बाह्य जैन संस्कृति सामाजिक एव पारिवारिक विकास, उपासनाविधान, साहित्य, ललितकलाएँ, रहन-सहन, खान-पान आदि रूपये है | इन वाह्य जैन संस्कृति के अगोके साथ भी णमोकारमन्त्रका सम्बन्ध है । उक्त संस्कृतिके स्थूल अवयव भी इसके द्वारा अनुप्राणित हैं । निष्कर्ष यह है कि इस महामन्त्रके आदर्श मूल प्रवृत्तियो, वासनामी और अनुभूतियोको नियन्त्रित करनेमे समर्थ हैं। नैतिक जीवन - बुद्धि-द्वारा नियन्त्रित इन्द्रियपरता इस आदर्शका फल है । यतएव निवृत्ति प्रधान जैन संस्कृतिकी प्राप्ति इस महामन्त्र द्वारा होती है । अतः णमोकार मन्त्रका आदर्श, जिसके अनुकरणपर जीवन के आदर्शका निर्माण किया जाता है, त्याग और पूर्ण अहिंसकमय है । इस मन्त्र से जैन संस्कृतिकी सारी रूप-रेखा सामने प्रस्तुत

Loading...

Page Navigation
1 ... 212 213 214 215 216 217 218 219 220 221 222 223 224 225 226 227 228 229 230 231 232 233 234 235 236 237 238 239 240 241 242 243 244 245 246 247 248 249 250 251