Book Title: Mangal Mantra Namokar Ek Anuchintan
Author(s): Nemichandra Jain
Publisher: Bharatiya Gyanpith

View full book text
Previous | Next

Page 226
________________ २३० पर अहिंसक वृत्तिपूर्वक आसीन होना आसन शुद्धि है। आसनको सावधानीपूर्वक शुद्ध रखना आसन शुद्धि है । भास्तिक्य मंगलमन्त्र णमोकार : एक अनुचिन्तन इच्छित क्रिया ७८ जो क्रिया हमे अभीष्ट होती है उसे इच्छित क्रिया कहते हैं । यह अनुकूल वातावरणमे प्रकाशित होती है । इन्द्रियगोचर २९ लोक-परलोकमे आस्था रखना आस्तिक्य है । आस्रव ३० कर्मोके आनेके द्वारको आस्रव कहते हैं । इसके दो भेद है - भाव आस्रव और द्रव्य मास्रव । इच्छा ८५ इच्छाशक्ति मनुष्यकी वह मानसिक शक्ति है, जिसके द्वारा वह किसी प्रकारके निश्चयपर पहुँचता है और उस निश्चयपर दृढ़ रहकर उसे कार्यान्वित करता है । सक्षेपमे किसी वस्तुकी चाहको इच्छा कहते हैं । चाह मनुष्य के वातावरणके सम्पर्कसे उत्पन्न होती है उसका लक्ष्य किसी भोगकी प्राप्ति होता है । यह क्रियात्मक मनोवृत्ति है । अप्रकाशित इच्छाएँ वासना कहलाती हैं । मोर प्रकाशित इच्छाभोको इच्छा कहते हैं । } ३५ जो इन्द्रियोके द्वारा ग्रहण किया जा सके उसे इन्द्रियगोचर या इन्द्रियग्राह्य कहते हैं । उच्चाटन ८८ जिन मन्त्रोके द्वारा किसीके मनको अस्थिर, उल्लास रहित एव निरुत्साहित कर पदभ्रष्ट या स्थानभ्रष्ट कर दिया जाये वे मन्त्र उच्चाटन मन्त्र कहलाते हैं । उद्दिष्ट १४८ पदको रखकर संख्याका आन यन करना उद्दिष्ट है । उत्कर्षण १३० कर्मोकी स्थिति और अनुभाग वन्धका बढ़ना उत्कर्षण है । उदय १३० समय पाकर कर्मोंका फल देना उदय है । उदीरणा १३० समयसे पहले ही कर्मो का फल 7

Loading...

Page Navigation
1 ... 224 225 226 227 228 229 230 231 232 233 234 235 236 237 238 239 240 241 242 243 244 245 246 247 248 249 250 251