________________
महावीर युग की प्रतिनिधि कथाएं मयोगवश शिकार की खोज मे घूमता हुआ एक भील युवक उस स्थान पर आ पहुँचा। उसने देखा कि एक पथिक मूच्छित पडा है । पाम ही उसका सुन्दर अश्व खडा है। उसने सोचा कि अवश्य ही यह पथिक प्यास से व्याकुल होकर हा मूच्छित हुआ है। उसके पास जल था । उस जल के छोटे उसने राजा के मुख पर डाले। धीरे-धीरे राजा की चेतना लौटी। भील ने अब राजा को थोड़ा पानी पिलाया और बाद में कुछ कन्द-मूल तथा रोटियां नी उसे खाने के लिए दो।
इस प्रकार राजा के प्राणो की रक्षा हुई। गजा को वे म्खी-सूखी रोटियाँ उस दिन अपने छप्पन भोगो से भी