Book Title: Kashaypahud Sutra
Author(s): Gundharacharya, Sumeruchand Diwakar Shastri
Publisher: ZZZ Unknown

View full book text
Previous | Next

Page 307
________________ मार्गदर्शक :- आचार्य श्री सुविधिसागर जी महाराज ( २३१ ) विशेष – जो संग्रह कृष्टि उदीर्ण हुई है, उसके ऊपर भी कृष्टियों का असंख्यातवां भाग और नीचे भी कृष्टियों का प्रसंख्यातवां भाग ग्रनुदीर्ण रहता है । विवक्षित कृष्टियों के मध्यभाग में कृष्टियों का असंख्यात बहुभाग उदीर्ण होता है । उनमें जो अनुदीणं कृष्टियां हैं, उनमें से एक एक कृष्टि सर्व उदीर्णं कृष्टियों पर संक्रमण करती है । प्रश्न – एक एक उदीर्ण कृष्टि पर कितनी कृष्टियां संक्रमण करती है ? / समाधान - जितनी कष्टियां उदयावली में प्रविष्ट होकर उदयसे अधःस्थिति-गलनरूप विपाक को प्राप्त होती हैं, वे सब एक एक उदीर्ण कृष्टि पर संक्रमण करती हैं । जे चावि य अणुभागा उदीरिदा यिमसा पञ्चोगेण । तेयप्पा अणुभागा पुव्वपविट्टा परिणमति ॥ २२७॥ / जितनी अनुभाग कृष्टियां प्रयोग द्वारा नियमसे उदीर्ण को जाती हैं, उतनी ही उदयावली प्रविष्ट अनुभाग कृष्टियां परिणत होती हैं । पच्छिम-छावलियाए समयूगाए दु जे य अभागा । उक्करस हेट्टिमा मज्झिमासु खियमा परिणमति ॥ २२८ ॥ , एक समय न्यून पश्चिम आावलीमें जो उत्कृष्ट और जघन्य अनुभाग स्वरूप कृष्टियां हैं, वे मध्यमवर्ती बहुभाग कृष्टियों में नियमसे परिणमित होती हैं । शंका- "पच्छिम - प्रावलिया त्ति का सण्णा ?" - पश्चिम आवली इस संज्ञा का क्या भाव है ? "" समाधान - " जा उदयावलिया सा पच्छिमावलिया” – जो उदयावली है, उसे ही पश्चिमावली कहते हैं ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 305 306 307 308 309 310 311 312 313 314 315 316 317 318 319 320 321 322 323 324 325 326 327