________________
१- लक्षणाधिकार
१-न्याय
१०. निम्न लक्षणों में दोष बताइये:
जीव का लक्षण अमूर्तीक; आकाश का लक्षण व्यापक; जीव का लक्षण इच्छा व प्रयत्न; जो परिणामी होता है वह पुद्गल है; जिसमें प्रकाश पाया जाय वह अग्नि; जो चार पैर वाला वह तिर्यञ्च; दूध देवे सो गाय; वृक्ष का नाम वनस्पति; जहां कोई न रहे सो नगर, पुत्रवती स्त्री वन्ध्या कहलाती है; एक प्रदेशी द्रव्य कालाणु; जो वृक्ष पर रहे वह पक्षी; अग्नि शीतल होती है ।