Book Title: Jain Kathao ka Sanskrutik Adhyayan
Author(s): 
Publisher: ZZZ Unknown

View full book text
Previous | Next

Page 139
________________ जैन कथाग्रो की सार्वभौमिकता अपने पास रोके रहती है । 'नायाधम्म कहा की 'प्रलोभनो को जीतो' कहानी का कथानक 'अलिफ लैला' की कहानियों से बहुत साम्य रखता है । १२१ [ जैन कथा साहित्य - लेखक प्रोफेसर फूलचन्द जैन सारग एम ए साहित्य रत्न, श्रीमद् विजय राजेन्द्र सूरि स्मारक ग्रथ से साभार ।] डॉ० जगदीशचन्द्र जैन ने जैन - कथा - साहित्य से चुनकर 'दो हजार वर्ष पुरानी कहानियाँ' नाम से एक कथा संग्रह प्रस्तुत किया है । इस संग्रह मे संग्रहीत कथाएँ तीन रूपो मे ( लौकिक कहानियाँ, ऐतिहासिक कहानियाँ एव धार्मिक कहानियाँ ) विभाजित की गई है । लौकिक कथाओ के सम्बन्ध मे डॉ० जैन ने लिखा है लौकिक कथाओ मे उन लोक- प्रचलित कथाग्रो का संग्रह है जो भारत मे बहुत प्राचीन काल से चली आ रही है, और जिनका किसी सम्प्रदाय या धर्म से कोई सम्बन्ध नही है । इस विभाग मे दो कहानियाँ नाया धम्म कहा (ज्ञातृ धर्म कथा ) मे से ली गई है । इन कहानियो मे चावल के पाँच दाने (नाया धम्म ७) कहानी कुछ रूपान्तर के साथ मूल सर्वास्तिवाद के विनय वस्तु ( पृ० ६२ ) तथा वाइबिल ( सैण्ट मैथ्यू की सुवार्ता २५, सेण्ट ल्यूक की सुवार्ता १६ ) मे भी ग्राती है । मादी पुत्रो की कहानी (नाया धम्म ६ ) काल्पनिक प्रतीत होने पर भी हृदयग्राही तथा शिक्षाप्रद है । इस प्रकार के लौकिक आख्यानो द्वारा भगवान् महावीर सयम की कठोरता और अनासक्ति भाव का उपदेश देते थे । यह कथा कुछ रूपान्तर के साथ वलाहस्स जातक (स० १६६ ) तथा दिव्यावदान मे उपलब्ध होती है । इस विभाग की कई कहानियाँ पहेली साहित्य की दृष्टि से अत्यन्त महत्व की है । पडित कौन ? ( आवश्यक चूरिंग, पृ० ५२२२६) चतुर रोहक (वही पृ० ५४४ - ४६ ) राजा का न्याय ( वही पृ० ५५५५६), चतुराई का मूल्य ( वही पृ० ५७-६० ) नामक कहानियाँ अत्यन्त मनोरजक और कल्पना शक्ति की परिचायक है । इनमे से अनेक कहानियाँ आजकल वीरवल और अकवर की कहानियो के नाम से प्रचलित है । चतुर रोहक का कुछ भाग महा उम्मग्ग- जातक मे पाया जाता है । पडित कौन है ? का कुछ भाग रूपान्तर के साथ शुक सप्तति ( २८ ) मे आता है । दो मित्रो की कहानी (आवश्यक चूरिंग, पृ० ५५१) कथासरित्सागर ( पृ० ३१५ ) शुक सप्तति ( ३६ ) तथा कुछ रूपान्तर के साथ कूट वाणिज जातक और पचतत्र मे पायी जाती है ।" 1 1. दो हजार वर्ष पुरानी कहानिया - प्रास्ताविक से साभार ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 137 138 139 140 141 142 143 144 145 146 147 148 149 150 151 152 153 154 155 156 157 158 159 160 161 162 163 164 165 166 167 168 169 170 171 172 173 174 175 176 177 178 179