Book Title: Hindi Jain Sahitya Parishilan Part 02
Author(s): Nemichandra Shastri
Publisher: Bharatiya Gyanpith

View full book text
Previous | Next

Page 144
________________ १४८ हिन्दी-जैन-साहित्य परिशीलन करम भरम जग तिमिर हरन खग, उरग लखन पग शिवमग दरसि । निरखत नयन भविक जल बरखत, हरखत अमित भविक जन सरसि ॥ मदन कदन जिन परम धरम हित, सुमिरत भगत भगत सव हरसि । सजल जलद तन मुकुट सपत फल, कमठ दलन जिन नमत बनरसि । ___ उपयुक्त पद्यमे समस्त ह्रस्ववर्णोंने रस और माधुर्यकी वर्षा करनेमे कुछ उठा नही रखा है। इसकी सरसता, विशदता, मधुरता और सुकुमारता ऐसा वातावरण उपस्थित कर देती है, जिससे व्यामवर्णके पार्श्वप्रभुकी कमनीयता, महत्ता और प्रभुता भक्तक हृदयमे सन्तोष और शीलताका सचार किये बिना नहीं रह सकती। शब्दोकी मधुरिमाका कवि वनारसीदासको अच्छा परिज्ञान था । वस्तुतः ह्रस्व वणोंमें जितनी कोमलता और कमनीयता होती है, उतनी दीर्घ वर्णोंमें नहीं । इसी कारण कवि अगले पद्यमे भी लघुस्वरान्त अक्षरोको प्रयोग करता हुआ कहता है सकल करमखल दलत, कमठ सठ पवन कनक नग। धवल परमपद रमन जगत जन अमल कमल खग ॥ परमत जलधर पवन, सजल घन सम तन समकर । पर अब रजहर जलद, सकल जन नत भव भय हर। यम दलन नरक पद छय करन, अगम अतट भवजल तरन । पर सवल मदन बन हर दहन, जय जय परम अभय करन ॥ इस छप्पयमे कविने मापाकी जिस कारीगरीका परिचय दिया है, वह अद्वितीय है । जिस प्रकार कुशल शिल्पी छैनी और हथौड़े द्वारा अपने भावोंको पापाण-खण्डोमे उत्कीर्ण करता है, उसी प्रकार कविने अपनी शब्द-साधना द्वारा कोमलानुभूतिको अंकित किया है। कविने भाषाको भाव-प्रवण बनानेके लिए कथोपकथनात्मक शैली का भी प्रयोग किया है । संसारी जीवको सम्बोधन कर वार्तालाप करता हुआ कवि किस प्रकार समझाता है, यह निम्नपद्यसे स्पष्ट है

Loading...

Page Navigation
1 ... 142 143 144 145 146 147 148 149 150 151 152 153 154 155 156 157 158 159 160 161 162 163 164 165 166 167 168 169 170 171 172 173 174 175 176 177 178 179 180 181 182 183 184 185 186 187 188 189 190 191 192 193 194 195 196 197 198 199 200 201 202 203 204 205 206 207 208 209 210 211 212 213 214 215 216 217 218 219 220 221 222 223 224 225 226 227 228 229 230 231 232 233 234 235 236 237 238 239 240 241 242 243 244 245 246 247 248 249 250 251 252 253 254 255 256 257 258 259