Book Title: Hindi Jain Sahitya Parishilan Part 02
Author(s): Nemichandra Shastri
Publisher: Bharatiya Gyanpith

View full book text
Previous | Next

Page 197
________________ रहस्यवाद २०१ यही कहा जा सकता है कि सूक्ष्म भावोकी अनुभूति प्रतीक योजना द्वारा गहराई के साथ अभिव्यक्त हुई है। रहस्यवाद ब्रह्मकी - आत्माकी व्यापक सत्ता न माननेपर भी हिन्दी जैन साहित्य मे उच्चकोटिका रहस्यवाद विद्यमान है । हिन्दी जैन काव्य स्रष्टाओने स्वय शुद्धात्म तत्त्वकी उपलब्धिके लिए रहस्यवादको स्थान दिया है । आत्मा रहस्यमय, सूक्ष्म, अमूर्त, ज्ञान, दर्शन आदि गुणोका भाण्डार है, इसकी उपलब्धि भेदानुभूतिसे होती है । शुद्धात्मामें अनन्त सौन्दर्य और तेज है । इसकी प्राप्ति के लिए स्वयं अपनेको शुद्ध करनेके लिए, उस लोकमे साधक विचरण करता है, जहाँ भौतिक सम्बन्ध नहीं । ऐन्द्रियक विपयोको आकाक्षा नही, ससार और शरीरसे पूर्ण विरक्ति है । यह प्रथम अवस्था है, यहाँ पर स्वानुभवकी और जीव अग्रसर होता है । दोहा पाहुडमें इस अवस्थाका निम्न प्रकार चित्रण किया है जो जिहिं लक्खहिं परिभमद्द अप्पा दुक्खु सहंतु । पुत्तकलत्तहूं मोहियउ जाम ण वोहि लहंतु ॥ आत्मा और परमात्माकी एकताका जितना सुन्दर चित्रण हिन्दीके जैन कवि कर सके हैं, उतना सम्भवतः अन्य कवि नहीं । जैन सिद्धान्तमे शुद्ध होनेपर यही आत्मा परमात्मा बन जाती है । कवि बनारसीदास इसी कारण आध्यात्मिक विवेचन करते हुए कहते है कि रे प्राणी ! तू अपने धनीको कहाँ ढूढता है, वह तो तुम्हारे पास ही है ज्यो मृग नाभि सुवाससो, हृदत वन दौरे । त्यों तुझमें तेरा धनी, तू खोजत और n करता भरता भोगता, घट सो घट माहीं । ज्ञान बिना सद्गुरु बिना, तू सूझत नाहीं ॥

Loading...

Page Navigation
1 ... 195 196 197 198 199 200 201 202 203 204 205 206 207 208 209 210 211 212 213 214 215 216 217 218 219 220 221 222 223 224 225 226 227 228 229 230 231 232 233 234 235 236 237 238 239 240 241 242 243 244 245 246 247 248 249 250 251 252 253 254 255 256 257 258 259