Book Title: Hindi Jain Sahitya Parishilan Part 02
Author(s): Nemichandra Shastri
Publisher: Bharatiya Gyanpith

View full book text
Previous | Next

Page 217
________________ परिशिष्ट २२१ बलभद्रचरित, सुदर्शनशीलकथा, धन्यकुमारचरित, हरिवापुराण, सुकोशलचरित, करकण्डुचरित, सिद्धान्ततर्कसार, उपदेशरत्नमाला, आत्मसम्बोधकाव्य, पुण्यासवकथा, सम्यक्त्वकौमुदी तथा पूजनोंकी जयमालाएँ । इन्होने इतना अधिक साहित्य रचा है, कि उसके प्रकाशनमात्रसे अपभ्रश साहित्यका भाण्डार भरा-पूरा दिखलायी पड़ेगा। रूपचन्दकवि रूपचन्दजी आगराके निवासी थे। ये महाकवि बनारसीदासके समकालीन है। यह रससिद्ध कवि है । इनकी रचनाएँ परमार्थ दोहा शतक, परमार्थ गीत, पदसग्रह, गीतपरमार्थी, पचमंगल एव नेमिनाथरासो उपलब्ध है | कविताका नमूना निम्न प्रकार है अपनो पद न विचारके, महो जगतके राय । भववन छामक हो रहे, शिवपुरसुधि विसराय ॥ भववन भरमत ही तुम्ह, वीतो काल अनादि । अव किन घरहिं संधारई, कत दुख देखत वादि । परम अतीन्द्रिय सुख सुनो, तुमहि गयो सुलझाय । किन्वित इन्द्रिय सुख लगे, विपयन रहे लुभाय । विपयन सेवते भये, तृष्णा ते न वुझाय । ज्यों जल खारा पीवते, वाढे तृपाधिकाय ॥ पाण्डे रूपचन्द-इन्होने सोनगिरिम जगन्नाथ श्रावकके अध्ययनके लिए कवि बनारसीदासके नाटक समयसारपर हिन्दीटीका सक्त् १७२१में लिखी है। अन्यकी मापा सुन्दर और प्रौढ है। इस ग्रन्थकी प्रशस्तिसे अवगत है कि यह अच्छे कवि थे । इनकी कविताका नमूना निम्न हैपृथ्वीपति विक्रमके रान मरजाद लीन्हें, सत्रह लै बीते परिनु आप रसमैं।

Loading...

Page Navigation
1 ... 215 216 217 218 219 220 221 222 223 224 225 226 227 228 229 230 231 232 233 234 235 236 237 238 239 240 241 242 243 244 245 246 247 248 249 250 251 252 253 254 255 256 257 258 259