Book Title: Good Night
Author(s): Rashmiratnasuri
Publisher: Jingun Aradhak Trust

View full book text
Previous | Next

Page 26
________________ आज का इंसान बीबी छोड़ने को तैयार है, टी.वी. नहीं छोड़ेगा ! ओ पूज्य पप्पाओं और पूज्य वाली मम्मीओं! जागो और समझो। कहलाने यदि आपको अपने बच्चे प्यारे हैं, उनका भविष्य आप सोच सकते हैं ऐसी बौद्धिक क्षमता है तो अब घड़ी, टी.वी. का बहिष्कार करो । आज की ताजा खबर :- केनेडा की एक मासूम १४ साल की कन्या पर कुछ नराधमों ने बलात्कार गुजारा। इस बर्बर कृत्य से सभी हतप्रभ हो गये। रो-रो कर आँखे सूज गई और उस कन्या ने निदान किया । इस पापाचार का मूल टी.वी. के भयंकर सैक्सी दृश्य हैं । २.५ करोड़ केनेडा की जनता है। लाख हस्ताक्षर इकट्ठे करके ओटोवा में प्राईम मिनिस्टर को हाथोहाथ पत्र अर्पित किया और धमकी भरे शब्द में विनती की कि यदि टी.वी. पर अश्लील और हिंसक दृश्य बंद नहीं किये गये तो भयंकर परिणाम की चेतावनी दी। पूरी सेनेट ने पत्र को खूब गंभीरता से गुड नाईट - 24 Jain Education Internationalor Personal & Prix Use Onlwww.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100