Book Title: Good Night
Author(s): Rashmiratnasuri
Publisher: Jingun Aradhak Trust

View full book text
Previous | Next

Page 72
________________ होम टु होटल और होटल टु हॉस्पीटल भावनगर के कोल्डस्टोरेज में सरकार ने तलाशी ली, उसमें एक वर्ष का श्रीखण्ड मिला जिसमें लंबी लटें बिल बिला रही थीं। उसी श्रीखंण्ड को फेंट कर केसर आदि सुगंध डालकर शादी में सप्लाई किया जाता है। बाहर का खान-पान बढ़ जाने से डॉक्टरों को तगड़ी कमाई होती है। शाम को नास्ते में कचौरी के साथ दहीं डालकर खाते हैं, मैदा कितने दिनों का वापरते हैं, इसका कोई पता न होने से बाजार की तमाम वस्तु वापरने से परहेज रखना चाहिए। ऐसी जानकारी मिली है कि बाजार में बने खमण, इडली में तुरंत उफान आए इसलिए गटर की हवा लगाने में आती है जो स्वास्थ्य के लिए - गुड नाईट -70 licatiotilaternationior Personal & Rivate org

Loading...

Page Navigation
1 ... 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100