Book Title: Good Night
Author(s): Rashmiratnasuri
Publisher: Jingun Aradhak Trust

View full book text
Previous | Next

Page 89
________________ के फल श्री कृष्ण जी ने इस प्रकार बताए हैं - युधिष्ठिर - सफेद हाथी दो मुँह से खाता है यानि कि आज के कलयुगी नेता सरकार और प्रजा, इस प्रकार दोनों के खजाने खाली करेंगे। भीम - गाय बछड़ों का दुग्धपान करती हैं। माता-पिता को पुत्रों की गरज करनी पड़ेगी, पानी भी पूछ कर पीना पड़ेगा। एक पैसा भी पूछे बिना खर्च नहीं सकेंगे। अर्जुन - कौओ कृष्ण-कृष्ण करते हैं = इस कलियुग में धर्म के नाम पर ठगी होगी, धर्म के नाम पर धूर्तता बढ़ेगी। जन्माष्टमी के नाम पर नवरात्री आदि में देर रात तक नाचना,बीभत्स संगीत वगैरह कितनी अनापशनाप विकृतियाँ बढ़ गई हैं। नकुल - तीन पानी के कण्ड हैं। बीच का कुण्ड खाली है। पहले वाले कुण्ड में से पानी उछलकर तीसरे कुण्ड में गिरता है। माता-पिता के बदले सास-ससुर ज्यादा प्यारे लगेंगे, भाई भूखे मरेंगे लेकिन भाईबंध मौज करेंगे। बहिन को न चाहेंगे - गुड नाईट-87 - Jain Education Internationalor Persona Privat Onlywatelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100