Book Title: Good Night
Author(s): Rashmiratnasuri
Publisher: Jingun Aradhak Trust

View full book text
Previous | Next

Page 65
________________ दूध से बनी हुई पूरी दूसरे दिन अभक्ष्य है । दहीं को दो रात निकलने के बाद उपयोग नहीं कर सकते, इसके पहले छाछ बनाकर रखें तो यह भी दो रात नहीं निकलनी चाहिए। छाछ के थेपला या बड़ा बनाए हों तो दूसरे दिन उपयोग में ले सकते हैं। • जलेबी में खटास लाने के लिए जो केमिकल (हाइड्रो- हड्डी का पाउडर) वापरतें हैं वो अभक्ष्य है। खींचिया, पापड़ सूर्योदय से पहले बनाने में अजयणा का दोष लगता है। • 'हिलींग बाई सनलाईट' नामक पुस्तक में लिखा है कि चाहे कितनी भी पॉवर वाली लाईट हो, फिर भी कमल को खिलने के लिए सूर्य का प्रकाश ही काम लगता है । बासी भोजन करना नहीं और करवाना नहीं । गाय एवं कुत्ते को भी बासी रोटी नहीं खिलानी चाहिए। गुड नाईट- 63 Jain Education Internationalor Personal & Prive se Onlyww.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100