Book Title: Good Night
Author(s): Rashmiratnasuri
Publisher: Jingun Aradhak Trust

View full book text
Previous | Next

Page 52
________________ 16 अभिषेक पूजा में सावधानियाँ अभिषेक जल पाँवों मे न आवे इसका ध्यान रखें। छोटे भगवान को अभिषेक के लिए ले जाने से पहले प्रभुजी से आज्ञा लेनी चाहिए कि - "हे प्रभु! आप मुझे कृपा करके आज्ञा दीजिए। पूजा के लिए मैं आपको ग्रहण करूँ ।" तीन नवकार गिनकर बहुमान के साथ प्रभु को ग्रहण करें। जो आंगी बनी हो तो उससे बेहतरीन आंगी बना सकते हो तो ही दुबारा अभिषेक करना उचित है। अभिषेक में वालाकंची का उपयोग जहाँ तहाँ करना आशातना हैं। जरूरी होने पर पानी में भिगोने से वालाकुंची नरम हो जाती है । अगर कहीं पर केशर रह जाय तो जिस प्रकार दाँत में से कोई फँसे हुए पदार्थ को धीरे से निकालते हैं उसी प्रकार उपयोग करनी चाहिए । वालाकुंची के दुरूपयोग से कई पंचधातु भगवान गुड नाईट - 50 Plain Education Internationalor euse eriwww.arabian.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100