Book Title: Gommatasara Karma kanad Part 2
Author(s): Nemichandra Siddhant Chakravarti, A N Upadhye, Kailashchandra Shastri
Publisher: Bharatiya Gyanpith
View full book text
________________
गणितात्मक प्रणाली
१४०९
निषेक हानि
: बाधारसे ऊपरकी ओर निषेक कम होते जाते हैं।
उदयावली
: संकेत वही है। यहाँ ऐसी आवली गत निषेकोंका संकेत है जो उदयमें आनेवाले होते हैं।
उच्छिष्टावली
इसका भी वही संकेत है। यह ऐसी आवली गत निषेकोंका संकेत है जो उच्छिष्ट होते हैं।
उपरितन स्थिति
: ऊपरकी स्थितिवाले निषेकोका संकेत इसके द्वारा
मिलता है।
आबाधाके ऊपर निषेक रचना
संयुक्त रचना
वर्गणा अनुभाग
संयुक्त
=>
वर्ग
संयुक्त रचना
+अतिस्थापनावली → उपरितन स्थिति + उदयावली - अचलावली
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org