Book Title: Choubis Tirthankar Part 02
Author(s): 
Publisher: Acharya Dharmshrut Granthmala

View full book text
Previous | Next

Page 10
________________ जल युद्ध के लिए दोनो भाई तालाब में प्रविष्ट हुए। जल युद्ध का नियम था। दोनो एक दूसरे पर जल फेंकें जो पहले रुक जावेगा यही पराजित कहलावेगा। "Kari अन्त में मल्लयुद्ध के लिए दोनो वीर प्रस्तुत होकर युद्ध स्थल में उतरे मल्लयुद्ध देखने के लिए समागत देव एवं विद्याधरों के विमानों से आकाश भर गया एवं पृथ्वी तक पर असंख्य मनुष्य दिख रहे थे। h 8 राजा बाहुबली ऊंचे थे, इसलिए वे जो जल-पुंजनिक्षेप करते थे वह सम्राट भरत के समस्त शरीर पर पड़ता था एवं सम्राट भरत जो जल निक्षेप करते वह राजा बाहुबली को छू भी नही पाता था। निदान राजा बाहुबली विजयी हुए। 18002 06 a \ ( देखते-देखते राजा बाहुबली चक्रवर्ती भरत को ऊपर उठाकर चक्र की भान्ति आकाश में घुमादिया । चतुर्दिक व्योम मे राजा बाहुबली का जयनाद गूंज उठा। 缦 ஆம் चौबीस तीर्थकर भाग-2 M

Loading...

Page Navigation
1 ... 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36