Book Title: Chaulukya Chandrika
Author(s): Vidyanandswami Shreevastavya
Publisher: Vidyanandswami Shreevastavya

View full book text
Previous | Next

Page 256
________________ चौलुक्य चन्द्रिका ] १३६ पछाड़ी बांधने की रशी से बंधी हुई स्ववंशकी राज्यलक्ष्मी को मुक्त कर अंकशायनी बना बसन्त पुर में विराजमान हुआ । इस कथन के दो अर्थ हो सकते है । १ - रामदेव के हाथ से राज्य छीन गया जिसका उद्धार वीरसिंह ने किया । २ - रामसिंह के बाद वीरसिंह ने राज्य पाने पर पाटण की श्रधिनता प को फेंक अपनी स्वतंत्रता की घोषणा की थी। हमारी समज में प्रथम अर्थही उत्तम प्रतीत होता है । क्योकि 'पाटण पट बंधन' का अर्थ केवल एही हो सकता है कि मंगलपुर का राज्यलक्ष्मी का अपहरण पाटणवालो ने किया था जिसका उद्वार वीरसिंह ने किया । अब बिचारना यह है कि मंगलपुरी के चौलुक्य राज्यवंश के स्वातंत्र्य राज्यलक्ष्मी का अपहरण किसने किया । मंगलपुरी के चौलुक्य बंश की संस्थापना १९४६ विक्रम में हुई थी । उस समय से लेकर प्रस्तुत शासन पत्र लिखे जाने अर्थात १२४५ पर्यन्त ८६ वर्ष होते है । इस अवधि में मंगलपुरी के सिंहासन पर प्रस्तुत शासन कर्ता बीरसिंह को छोडकर चार राजा बैठे थे । उक्त ८६ वर्ष को ४ में बाटने से २२ वर्षका श्रौसत प्राप्त होता है। इन चार राजा ओ में से दो राजाओं के विरूद स्वतंत्र नरेशों के है । अतः मंगलपुरी के स्वातंत्र्यका अपहरण ११४६+४४ =११६३ के लगभग हुआ प्रतीत होता है। संभव है कि इस समयके कुछ और भी बाद मंगलपुरी के स्वातंत्र्य का अपहरण हुआ हो । मंगलपुरी की संस्थापना समय दक्षिण में वातापि कल्याण का चौलुक्य राज्य, उत्तर में पाटन का चौलुक्य राज्य और पूर्वमें धार का परमार राज्य प्रबल था । एवं निकटतम उत्तर में लाट नंदपुर के चौलुक्य और दक्षिण में स्थानक के शिल्हरा थे। इनमें पाटन के चौलुक्य और धार के परमारों का वंश परंपरागत विरोध था । सिद्धराज ने धार के २/३ भाग को अपने स्वाधीन कर लिया था । एवं मालवा की पुरातन राज्यधानी अवन्ती पर अपने वृषध्वज को आरोपित कर अतिकानाथ की उपाधि धारण किया था । अतः मालवा के परमारों की शक्ति क्षीण हो रही थी इन्हें अपने जीवन के लाले पड़ रहे थे । वे दूसरे पर आक्रम ! क्या करते । लाट नंदिपुर के चौलुक्यों का अन्तप्राय हो रहा था सिद्धराज के कोकरण अथवा सह्याद्रि के उपत्यका भू पर आक्रमण करनेका परिचय नहीं मिलता। अब रहे स्थानक के शिल्हरा । और वातापि कल्याणके चौलुक् । इनमें स्थानक, कोल्हापुर और कहटके शिल्हरा और अन्यान्य छोटे मोटे राजा वातापि कल्याण के चौलुक्यों के प्राधीन चिरकाल से चले आ रहे थे । परन्तु विक्रमादित्य के पश्चात् वातापि कल्याण के चौलुक्यों की शक्ति क्षीण होने लगी थी । सामन्त प्रबल और उदण्ड बनने लगे थे । विक्रमादित्यका समय शक ६६८ - १०४८ तदनुसार विक्रम १९६५ में प्रारंभ होता है। इसके गद्दी पर बैठने बाद सामन्त गण अति बलवान होगए । इसके बाद इसका छोटा भाई १०७२ तदनुसार विक्रम १२०७ में गद्दी पर बैठा । सामंतों ने षडयन्त्र रचकर इसको एक प्रकार से बंदी बनाया था परन्तु यह इनके चंगुल से निकल भागा और वनवासी प्रदेशसे चला गया । अतः स्थान के शिल्हरोंने उसी समय यह वातापि कल्याण राज्य की दुर्बलता से लाभ उठाकर स्वतंत्र बन गये । उन्होंने न केवल स्वतंत्रता ही लाभ किया वरन अपने पड़ोसियों को भी सताना शुरु किया था । Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat www.umaragyanbhandar.com

Loading...

Page Navigation
1 ... 254 255 256 257 258 259 260 261 262 263 264 265 266 267 268 269 270 271 272 273 274 275 276 277 278 279 280 281 282 283 284 285 286 287 288 289 290 291 292 293 294 295 296