________________
सम्प्रदाय
-
-
२ इनके सिवा दूसरे सब दुःख स्वयं मनुष्य के उत्पन्न किए हुए हैं। संसार के सुखों की तृष्णा, स्वर्ग के सुखों की तृष्णा और आत्मनाश की तृष्णा ये-तीन प्रकार की तृष्णाएँ पहले के दुःखों को फिर से उत्पन्न करने में तथा दूसरे सब दुःखों के कारण हैं। इन तृष्णावों से प्रेरित हो मनुष्य पापाचरण करता है। अपने को तथा जगत् को दुःखी करता है। तृष्णा दुःखो का कारण है, यह दूसरा आर्य सत्य है। ३. इन तृष्णाओं का निरोध हो सकता है। इन तीन तृष्णामों
ने से ही मोक्षप्राप्ति होती है। यह तीसरा आर्य सत्य
का नमक
४.तृष्णाओ का निधो कर दुःखो का नाश करने के साधन के नीचे मुजब आठ अंग हैं :
१-सम्यक् ज्ञान-चार मार्य सत्यो को सव इष्टियों से विचार का जानना।
२-सम्यक् संकल्प--शुभ कार्य करने का ही निश्चय । ३-सम्यक् वाचा सत्य, प्रिय और हितकर वाणी। ४-सम्यक् कर्म--सत्कर्म में ही प्रवृत्ति ।
५-सम्यक आजीविका-प्रामाणिक रूप से ही आजीविका चलाने के लिए उद्यम।
६-सम्यक् प्रयत्न--कुशल पुरुषार्थ ।