Book Title: Bolti Tasvire
Author(s): Devendramuni
Publisher: Tarak Guru Jain Granthalay

View full book text
Previous | Next

Page 130
________________ : ६८ : सहृदयी निराला दमोह के एक वयोवृद्ध साहित्यकार मुन्नालाल 'चित्र' प्रयाग पहँचे। उनके अन्तर्मानस में निराला से मिलने की इच्छा थी। वे अपने एक मित्र के साथ निराला के घर पहँचे । निराला जी को उसके मित्र ने परिचय देते हुए कहा-आप साहित्यकार हैं । निरालाजी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहाक्या आप कविता भी लिखते हैं ? क्या आपकी कोई पुस्तक भी प्रकाशित हुई है ? उस वयोवृद्ध साहित्यकार ने निराशा के स्वर में कहा-हम छोटे व्यक्तियों की पुस्तके कौन प्रकाशित करता है ? यदि हम स्वयं अपनी पुस्तक प्रकाशित करना चाहें तो एक पुस्तक के प्रकाशन में डेढ़ सौ रुपये चाहिये । हमारी इतनी शक्ति कहाँ है जो हम उसे प्रका सहृदयी निराला ११७ Jain Education InternationaFor Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137 138 139 140 141 142 143 144 145 146