Book Title: Bolti Tasvire
Author(s): Devendramuni
Publisher: Tarak Guru Jain Granthalay

View full book text
Previous | Next

Page 144
________________ : ७६ : दुर्गुण निकालता हूँ एक सन्त था, जो 'बहरा हातिम' के नाम से प्रसिद्ध था । एक दिन उसके आस-पास बहुत से सज्जन बैठे हुए थे । सन्त ने देखा एक मक्खो मकड़ी के जाले में फँस गई है जिससे मुक्त होने के लिए वह भिनभिना रही है । हातिम के हृत्तंत्री के तार झनझना उठे । उन्होंने कहा अय मक्खो ! अब तू क्यों भिनभिना रही है ? देख, प्रत्येक स्थान पर शक्कर, शहद और कन्द नहीं होते । लोभ से ही तेरी यह स्थिति हुई है । बैठे हुए सभी लोग आश्चर्यचकित हो गये । एक ने पूछा- क्या आपने मक्खी की भिनभिनाहट सुनी है ? आप तो बहरे हैं फिर मक्खी को भिनभिनाहट कैसे सुनी ? दुर्गुण निकालता हूँ Jain Education Internationa For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org १३१

Loading...

Page Navigation
1 ... 142 143 144 145 146