Book Title: Bhrun Hatya Maha Paap Bachao Bachao
Author(s): Rashmiratnasuri
Publisher: Jingun Aradhak Trust

View full book text
Previous | Next

Page 23
________________ मिटनेवाले चन्द्रशेखर आजाद, भगतसिंह, जैसे देशभक्तों के अमर कामों से जुड़ा रहता था वही नाम इन अपराधियों को समर्पित कर अपवित्र किया जा रहा है । चूंकि सन् १९९०१ में -The Medical Termination of Pregnancy Act बताकर गर्भपात भारत में बाकायदा कानून सम्मत है अत: Reference Annual India के गर्भपात सर्वेक्षण; जो भारत सरकार ने आंकड़ो में प्रस्तुत किया है; वह यहाँ उद्धृत किया जा रहा है। वर्ष गर्भपात 1976 206710 1977 250620 1978 241724 1979 312754 1980 306878 1981 1821004, २५ मार्च १९९३ हिन्दुस्तान टाईम्स में छपे समाचार अनुसार स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री श्री बी. शंकरानंदने राज्यसभा में बताया कि पिछले तीन वर्षों में स्वीकृति प्राप्त संस्थाओं में करीब १८,१०,१०० गर्भपात हुए। इतने में ही चौंकिये मत | 'पर्लसेन्टर' जो बंबई का जाना माना सबसे बड़ा गर्भपात का सेन्टर है, उसके डॉ. दत्ता पई की बात और भी ज्यादा चौंकानेवाली हकीकतों से भरी है - 'गर्भपात के 10% आंकड़े ही रजिस्टर में अंकित हैं।' डॉ. डी. सी. जैन ने शाकाहार क्रान्ति में गर्भपात की विभिन्न विभीषिकाओं पर प्रकाश डालते हुए लिखा है कि संपूर्ण भारत में लगभग 51 लाख 47 हजार गर्भपात प्रतिवर्ष हो रहे हैं और प्रतिवर्ष इस संख्या में निरन्तर वृद्धि हो रही है... । . बिरला मातुश्री सभागार में हुए अभिनन्दन समारोह में स्वतंत्रता सेनानी श्री बाफना ने कहा था कि अकेले मुंबई में प्रतिवर्ष 4000 और महाराष्ट्र में 19,500 बचाओ... बचाओ...!! | 22 Jain Education International For Personal & Private Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42