Book Title: Bhrun Hatya Maha Paap Bachao Bachao
Author(s): Rashmiratnasuri
Publisher: Jingun Aradhak Trust

View full book text
Previous | Next

Page 37
________________ सरकार प्रतिबंधित भ्रूण परीक्षण करने वाले कई डॉक्टरों को पकडकर कैदखाने में डाल रही है । बहिनों ! यह पुस्तक आपके लिए है... कम से कम इतना तो अवश्य करें कि इसको पढ़कर अपनी 10-20 सहेलियों को पढ़ाएँ... समझाएँ और इस पुस्तिका के भावों का सुन्दर प्रचार करें... इसमें महान् पुण्य है - यह न भूलें... । आप यह प्रण करें मर जाएंगे मिट जाएंगे, हो जाएँगे शहीद ! न होने देंगे इन पापों को, यही हमारी जीत !! भारत मेरा देश है, धर्म मेरा वेश ! जागृत नागरिकों की अपील माननीय महामहिम राष्ट्रपतिजी श्री अब्दुल कलाम सा. ! देश के सर्वोद्ध पद पर आसीन आपश्री से हमारी नम्र गुजारिश है कि आर्यवर्त के इस पवित्र भारतदेश की आत्मा यानि अहिंसाधर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए निम्न बातों में हस्तक्षेप करते हुए उचित संशोधन करावें । तमाम सत्ताधीशों से भी नम्र विनंती है - भारत देश अहिंसा प्रधान है, संस्कृति प्रधान है अत: अहिंसा और सस्कृति में अवरोधक न बनें, वैसे ही निर्णय लें। देश को विनाश के गर्त्त से बचाना है तो हमें दूरदर्शिता को रखना ही होगा । हमें जो सरकार की नीतियाँ धर्म और संस्कृति के लिये घातक लगी, उन्हें आपको लिखकर सादर इस आशा के साथ प्रेषित कर रहे हैं कि आप निश्चित रूप से प्रभावी कटम उठाकर जागृत जनता की भावना का सम्मान करेंगे । धर्म संस्कृति विरोधी बारह बातें १. मांसनिर्यात :- भारतीय संविधान की विविध धाराएँ आर्टिकल (१) ३९ ४७,४८ पशु रक्षा की ही बात करती है, तो इस अहिंसक देश में पशु हिंसा क्यों ? तमाम धर्मशास्त्र हिंसा को पाप कहते हैं । हिंसा से पर्यायवरण का I बचाओ ... बचाओ... !! Jain Education International - For Personal & Private Use Only 36 www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 35 36 37 38 39 40 41 42