Book Title: Bhrun Hatya Maha Paap Bachao Bachao
Author(s): Rashmiratnasuri
Publisher: Jingun Aradhak Trust

View full book text
Previous | Next

Page 40
________________ बनाने के समान है । कहाँ कर्म क्षय का पावन स्थल तीर्थ और कहाँ मौज - शोक द्वारा कर्म बन्धन का पर्यट स्थल ? १२. भ्रूण हत्या - भ्रूण हत्या जैन, बौद्ध, हिन्दू, ईसाई, इस्लाम आदि तमाम धर्म शास्त्रों में भ्रूण हत्या को मात्र पाप ही नहीं, महापाप कहा गया है । क्यों नहीं उस पर सर्वर्था प्रतिबन्ध लगाया जाता ? ब्रह्मचर्य का प्रचार, ब्रह्मचारियों को प्रोत्साहन कई प्रश्नों का समाधान कर सकता है । स्त्री भ्रूण हत्या ने हाहाकार मचाया है । भ्रूण हत्या चाहे पुरुष की हो या स्त्री की कुदरत के साथ खिलवाड़ है, जिसे कुदरत कबी भी माफ नहीं करेगी, अभी भी समय है चेते । हमारी आप से करबद्ध विनंती है इस अपील को ध्यान में लेते हुए राष्ट्र, धर्म, समाज व संस्कृति की रक्षा करें । देश के कोने - कोने से सैंकड़ों संस्थाओं के सदाधिकारियों की ओर से यह विनम्र अपील की जा रही है । विनीत :- हर संस्था - समाज अपने लेटर पेड पर इस अपील टाईप कर निम्न पत्तों पर भिजवावें : प्रति प्रेषित: १. महामहिम राष्ट्रपति श्री अब्दुलकलाम राष्ट्रपति भवन - नई दिल्ली २. माननीय प्रधानमंत्री श्री मनमोहनसिंह, प्रधानमंत्री कार्यालय - नई दिल्ली ३. श्रीमती सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष, १०, जनपथ रोड - नई दिल्ली ४. लोकसभा अध्यक्ष, लोकसभा - नई दिल्ली ५. माननीय श्री लालंकृष्णजी अडवानी, प्रतिपक्ष नेता, लोकसभा - नई दिल्ली ६. राज्यपाल श्री नवलकिशोरजी शर्मा, राज्यपाल भवन . - गांधीनगर (गुजरात) ७. माननीय श्री नरेन्द्रमोदी, मुख्यमंत्री, विधानसभा भवन - गांधीनगर (गुजरात) ८. माननीय श्री विलासराव देश मुख, मुख्यमंत्री, विधान सभा भवन- मुंबई (महाराष्ट्र) बचाओ... बचाओ...!! | 39 Jain Education International For Personal & Private Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 38 39 40 41 42