Book Title: Bhrun Hatya Maha Paap Bachao Bachao
Author(s): Rashmiratnasuri
Publisher: Jingun Aradhak Trust

View full book text
Previous | Next

Page 32
________________ आदि से प्रसव पूर्व परीक्षण के द्वारा गर्भस्थ शिशु के लिड्ग का ज्ञान हो जाता है । अत: अधिकांश महिलाएँ यह जानकर कि गर्भ में मादा शिशु है... गर्भपात करवा देती है...।' 'चीन में कुछ नवजात बच्चियों को गुफाओं में छोड़ दिया जाता है या उन्हें बोरी में बांधकर नदी में फेंक दिया जाता है । कुछ को कूड़े - कचरे के डिब्बों में जहरीले कीटनाशकों को निगल कर मरने के लिए फेंक दिया जाता है तो कुछ को गत्ते के डब्बों में बंद कर के यों ही भूख से ऐंठ कर मर जाने के लिए मैदानों में फेंक दिया जाता है।' नानफंग डेली के अनुसार 'दक्षिणी गुआनदोंग प्रान्त के दो जिलों में कोई 200 बच्चियों की 1982 में हत्या कर दी गई थी ।... कहीं - कहीं तो पानी से भरी बाल्टी नवप्रसूता के बिस्तर के पास ही रख दी जाती थी और यदि जन्मी लड़की होती तो उसे तुरंत पानी में डुबो दिया जाता...।' ___ अर्... हे प्रभु ! यह क्यों नहीं इनको समझ में आता कि वह स्वयं भी तो औरत ही है... क्यों वह अपनी ही जाति का नाश करने की लिए हत्यारिणी बन रही है...? अरे ! कोई तो इन्हें समझाओ...! नारी जाति पर जन्म से ही हो रहे इस अत्याचार को रोकने के लिए कोई तो आगे आओ... । दैनिक जैन समाज 3 अगस्त, 1989 के अनुसार.... 'बडौदा में पिछले साल किए गए एक सर्वेक्षण से पता चला था कि 'एमनिओसेन्टेसिस' कराने वाली 80 फीसदी महिलाएं गर्भ में लड़की होने पर गर्भपात करवा लेती है... । ... सर्व प्रथम महाराष्ट्र सरकार ने भ्रूणपरीक्षण पर प्रतिबंध लगाया । उसके बाद कई अन्य राज्यों ने और अब भारत केन्द्रिय सरकारने "Prenatal Diagnostic Techniquesn (Regulation and Prevention of Misuse) Bill पास कर भ्रूण परीक्षण पर प्रतिबंध लगा दिया है । सोनोग्राफी झूठी है सोनोग्राफी से पता चला कि गर्भ में लडकी है... पति की डांट के बावजूद 'गर्भहत्या भयंकर पाप है' यह जिसके रग-रग में बसा हुआ था, उस पत्नी ने गर्भपात करवाना मंजूर नहीं किया. जन्म हुआ पर लडके का ! सोनोग्राफी बिल्कुल बचाओ... बचाओ...!! | 31 Jain Education International For Personal & Private Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42