Book Title: Bharatvarshiya Prachin Charitra Kosh Author(s): Siddheshwar Shastri Chitrav Publisher: Bharatiya Charitra Kosh Mandal Puna View full book textPage 5
________________ उपशिक्षामंत्री भारत DEPUTY EDUCATION MINISTER INDIA नयी दिल्ली-२ सत्यमेव जयते पुरस्कार - मुझे यह जान कर हर्ष हुआ कि भारतीय चरित्रकोश मण्डल, पूना, ने मराठी के प्राचीन चरित्रकोश' का हिन्दी संस्करण तैयार कर लिया है, और वह शीघ्र ही प्रकाशित हो रहा है। मुझे ज्ञात हुआ है कि वह कोश तीस चालिस वर्ष पहले मराठी में प्रकाशित हो चका है, और ख्याति प्राप्त कर चुका है। इसका हिन्दी संस्करण निकाल कर मण्डल ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। कोश के कुछ छपे हुए पृष्ठ मैंने देखे, और मुझे लगा कि यह कोश कई दृष्टियों से बहुत उपयोगी है। इस कोश के द्वारा पहली बार हमको एक स्थान पर अनेक पौराणिक चरित्र नायकों की संक्षिप्त जीवनियां उपलब्ध हो जायेंगी। . इसी प्रकार के कोशों और संदर्भग्रंथों बारा हमको ज्ञान-विज्ञान की सामग्री सामान्य पाठकों के लिए सुलभ बनानी है। पिछले कुछ वर्षों में हिन्दी का संदर्भ-साहित्य सम्रद्ध हुआ है। कोशों और संदर्भ-ग्रंथों के निर्माण की इस परम्परा में मै प्राचीन चरित्रकोश' का विशेष रूप से स्वागत करता हूं, और आशा करता हूं कि, मण्डल भविष्य में भी इस प्रकार के विशिष्ट कोशों और संदर्भ ग्रंथों से हिन्दी साहित्य को समद्ध बनाने में योगदान देगा। सासन - (भक्तदर्शन) १०-११-६४Page Navigation
1 ... 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 ... 1228