Book Title: Agam 19 Upang 08 Niryavalika Sutra Stahanakvasi
Author(s): Madhukarmuni, Shobhachad Bharilla
Publisher: Agam Prakashan Samiti
View full book text
________________
वर्ग ४: प्रथम अध्ययन ]
[१०३
पल्योपम की आयु-स्थिति है।
____ 'भदन्त! यह श्रीदेवी देवभव का आयुष्य पूर्ण करके यावत् कहाँ जायेगी ? कहाँ उत्पन्न होगी ?' गौतम स्वामी ने भगवान् से पूछा।
भगवान् ने उत्तर दिया – 'महाविदेह क्षेत्र में उत्पन्न होगी और (संयम की आराधना करके) सिद्धि प्राप्त करेगी।' निक्षेप
१०. निक्खेवओ - तं एवं खलु, जम्बू! समणेणं भगवया जाव संपत्तेणं पुष्फचूलियाणं पढमस्स अज्झयणस्स अयमढे पन्नत्ते त्ति बेमि।
१०. (श्रीसुधर्मा स्वामी ने कहा -) आयुष्मन् जम्बू! श्रमण यावत् मोक्ष प्राप्त भगवान् महावीर ने पुष्पचूलिका के प्रथम अध्ययन का यह अर्थ प्रतिपादित किया है, ऐसा मैं कहता हूँ।
॥ प्रथम अध्ययन समाप्त।
00