Book Title: Agam 18 Upang 07 Jambudveep Pragnapti Sutra Stahanakvasi
Author(s): Madhukarmuni, Chhaganlal Shastri, Shobhachad Bharilla
Publisher: Agam Prakashan Samiti

View full book text
Previous | Next

Page 443
________________ 382] [जम्बूद्वीपप्रज्ञप्तिसूत्र अडयालीसं भाए विच्यिण्णं सूरमंडलं होइ। चउवीसं खलु भाए बाहल्लं तस्स बोद्धव्वं // 2 // दो कोसे अगहाणं णक्खत्ताणं तु हवह तस्सद्धं / तस्सद्ध ताराणं तस्सद्ध चेव बाहल्लं // 3 // [199] भगवन् ! जम्बूद्वीप के अन्तर्गत अट्ठाईस नक्षत्रों में कौनसा नक्षत्र सर्व मण्डलों के भीतर-भीतर के मण्डल से होता हुआ गति करता है ? कौनसा नक्षत्र समस्त मण्डलों के बाहर होता हुमा गति करता है ? कौनसा नक्षत्र सब मण्डलों के नीचे होता हुआ गति करता है ? कौनसा नक्षत्र सब मण्डलों के ऊपर होता हुआ गति करता है ? गौतम ! अभिजित् नक्षत्र सर्वाभ्यन्तर-मण्डल में से होता हुआ गति करता है। मूल नक्षत्र सब मण्डलों के बाहर होता हुआ गति करता है / भरणी नक्षत्र सब मण्डलों के नीचे होता हुआ गति करता है। स्वाति नक्षत्र सब मण्डलों के ऊपर होता हुआ गति करता है / भगवन् ! चन्द्रविमान का संस्थान -आकार कैसा बतलाया गया है ? गौतम ! चन्द्रविमान ऊपर की ओर मुंह कर रखे हए आधे कपित्थ के फल के आकार का बतलाया गया है। वह संपूर्णतः स्फटिकमय है / अति उन्नत है, इत्यादि / सूर्य आदि सर्व ज्योतिष्क देवों के विमान इसी प्रकार के समझने चाहिए। भगवन् ! चन्द्रविमान कितना लम्बा-चौड़ा तथा ऊँचा बतलाया गया है ? गौतम ! चन्द्रविमान योजन चौड़ा, वृत्ताकार होने से उतना ही लम्बा' तथा 6 योजन ऊँचा है। सूर्यविमान है योजन चौड़ा, उतना ही लम्बा तथा इ योजन ऊँचा है। ग्रहों, नक्षत्रों तथा ताराओं के विमान क्रमशः 2 कोश, 1 कोश तथा. कोश विस्तीर्ण हैं / ग्रह आदि के विमानों की ऊँचाई उनके विस्तार से आधी होती है, तदनुसार ग्रहविमानों की ऊँचाई 2 कोश से आधी 1 कोश, नक्षत्रविमानों की ऊँचाई 1 कोश से आधी 3 कोश तथा ताराविमानों की ऊँचाई : कोश से आधी कोश है / ' विमान-वाहक देव 200. चन्दविमाणे णं भन्ते ! कति देवसाहस्सीनो परिवहति ? __ गोयमा ! सोलस देवसाहस्सीनो परिवहंतित्ति / चन्दविमाणस्स णं पुरस्थिमे णं सेनाणं सुभगाणं सुप्पभाणं संखतल विमलनिम्मलदधिघणगोखीरफेणरयणिगरप्पगासाणं थिरलट्ठपउद्धवट्टपीवरसुसिलिट्ठविसिद्धतिक्खदाढाविडंबिअमुहाणं रत्तुष्पलपत्तमज्यसूमालतालुजीहाणं महुगुलिपिंगलक्खाणं पोवरवरोरुपडिपुण्णविउलखंधाणं मिउविसयसुहमलक्खणपसत्थवरवण्णकेसरसडोवसोहिसाणं ऊसिनसुनमियसुजायअप्फोडिनलंगूलाणं वइरामयणक्खाणं वइरामयदाढाणं वइरामयदन्ताणं तवणिज्जजीहाणं 1. वृत्ताकार वस्तु का प्रायाम-विस्तार समान होता है। 2. यह उस्कृष्टस्थितिक वर्णन है। Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 441 442 443 444 445 446 447 448 449 450 451 452 453 454 455 456 457 458 459 460 461 462 463 464 465 466 467 468 469 470 471 472 473 474 475 476 477 478 479 480