Book Title: Abhamandal
Author(s): Mahapragna Acharya
Publisher: Adarsh Sahitya Sangh

Previous | Next

Page 231
________________ ६ लेश्या : एक प्रेरणा है जागरण की १. • कैवल्य - भीतर में जागना । २. • मूर्च्छा कर्म -तन्त्र को प्रभावित करती है, भाव-तन्त्र को नहीं । ३. • चेतना का जागरण कर्म-तन्त्र और भाव-तन्त्र - दोनों को प्रभावित करता है । ४. • जागृत चेतना से आभामंडल विशुद्ध बनता है I ५. • जागृत चेतना द्वारा सम्यग् दृष्टि का विकास होता है । उस अवस्था में * पदार्थ का उपयोग होता है किन्तु पदार्थ की प्रतिबद्धता नहीं होती । * पदार्थ केवल उपयोगिता का हेतु बनता है, सुख-दुःख का हेतु नहीं बनता । * सहिष्णुता का विकास होता है, घटना के प्रवाह में बह नहीं जाता । * अप्रभावित अवस्था का अनुभव होता है । * अविचलित चेतना का अनुभव होता है । ६. • जागृत चेतना की अवस्था में व्यवहार और परमार्थ- दोनों सफल होते हैं । ७. • मूर्च्छित चेतना वाला व्यक्ति जीवन के प्रति आसक्त होता है, इसलिए वह अच्छी मृत्यु से नहीं मर सकता । वह मृत्यु से भयभीत रहता है, इसलिए वह अच्छा जीवन नहीं जी सकता । जागृत चेतना वाला जीवन और मृत्यु के प्रति तटस्थ होता है, इसलिए वह समाधि का जीवन जीता है और समाधि - मरण को उपलब्ध होता है । Jain Education International लेश्या : एक प्रेरणा है जागरण की २२१ For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 229 230 231 232 233 234 235 236 237 238 239 240 241 242 243 244 245 246 247 248 249 250 251 252 253 254 255 256 257 258