Book Title: Trishashti Shalaka Purush Charitra Part 2
Author(s): Ganesh Lalwani, Rajkumari Bengani
Publisher: Prakrit Bharti Academy

View full book text
Previous | Next

Page 145
________________ 136] किया । कुछ दिनों बाद हरिदास भी मर गया । इस बार उन दोनों ने ही बड़ा दुःखदायक जन्म व्यतीत किया । इस जन्म के पश्चात् सुकृत के योग से भगवान् पूर्णमेघ के रूप में और हरिदास सुलोचन के रूप में जन्मे । इस भाँति हे राजन्, पूर्णमेघ और सुलोचन का प्राणान्तिक वैर पूर्व जन्म से ही चला ना रहा है । फिर इस जन्म में तो कारण उत्पन्न होने के कारण वैर हुआ है । ( श्लोक १५-१९ ) सगय राजा ने पुनः पूछा- इन दोनों के पुत्रों के मध्य वैर का कारण क्या है ? इस सहस्रनयन के क्यों जागृत हो रहा है ? प्रेम भाव ( श्लोक २० ) शशि और प्रावली अजितनाथ स्वामी ने प्रत्युत्तर दिया- कई जन्म पूर्व तुम रम्भक नामक संन्यासी थे । उस समय तुम्हारे नामक दो शिष्य थे । उनमें श्रावली नामक शिष्य नम्र होने के कारण तुम्हें अत्यन्त प्रिय था । एक दिन उसने गाय खरीदने के लिए बातचीत तय की। इसी मध्य कठोरहृदय शशि वहां आया । उसने गाय के मालिक को अपनी ओर कर गाय स्वयं खरीद ली। इससे दोनों में झगड़ा हुआ । खूब केशाकेशी, मुक्कामुक्की, लाठी- लठौवल हुई । अन्तत: शशि ने आवली को मार डाला । अनेक जन्मों में परिभ्रमण करने के पश्चात् शशि धनवाहन और आवली सहस्रनयन हुआ । इन दोनों के वैर का मात्र यही कारण है । दान के प्रभाव से अच्छी गतियों में परिभ्रमण करते हुए रम्भक के जीव तुम इस जन्म में चक्रवर्ती बने हो । सहस्रनयन के प्रति तुम्हारा स्नेह पूर्व जन्म से ही चला श्रा रहा है । (श्लोक २१-२६) उसी समय समवसरण में भीम नामक राक्षसपति बैठा था । उसने द्रुतगति से आकर धनवाहन का आलिंगन किया और बोलापुष्करवर द्वीप में भरत क्षेत्र के वैताढ्य पर्वत पर कांचनपुर नामक नगर में मैं विद्युतदंष्ट्र नामक राजा था । उस जन्म में तुम रतिवल्लभ नामक मेरे पुत्र थे । हे वत्स, तुम मुझे बहुत प्रिय थे । अच्छा हुआ आज तुमसे साक्षात्कार हुआ । इस समय भी तुम मेरे पुत्र हो । अतः मेरी सेना और जो कुछ भी मेरा है । उसे ग्रहण करो । लवण समुद्र में देवताओं के लिए भी अजेय सर्व दिशाओं लिए मेरे मन में सात सौ योजन विस्तारयुक्त, समस्त द्वीपों में श्रेष्ठ राक्षस नामक एक द्वीप है । उस द्वीप के मध्य भाग में पृथ्वी की नाभि मेरु

Loading...

Page Navigation
1 ... 143 144 145 146 147 148 149 150 151 152 153 154 155 156 157 158 159 160 161 162 163 164 165 166 167 168 169 170 171 172 173 174 175 176 177 178 179 180 181 182 183 184 185 186 187 188 189 190 191 192 193 194 195 196 197 198