Book Title: Trishashti Shalaka Purush Charitra Part 2
Author(s): Ganesh Lalwani, Rajkumari Bengani
Publisher: Prakrit Bharti Academy

View full book text
Previous | Next

Page 166
________________ [157 अधर शुष्क हो गए थे - इस प्रकार रानियाँ खूब रुदन कर रही थीं । (श्लोक १७९-१८२) - चक्रवर्ती सगर भी उस समय धैर्य, लज्जा और विवेक का परित्याग कर रानियों की तरह ही शोक से व्याकुल होकर इस प्रकार विलाप करने लगे – हे कुमारो, तुम लोग कहाँ हो ? अब भ्रमरण करना बन्द कसे । अब तुम लोगों के राज्य ग्रहरण और व्रत ग्रहरण करने का समय हो गया है । इस ब्राह्मण ने सत्य ही कहा है । और कोई मुझे नहीं कहता कि चोर की तरह कपटी भाग्य द्वारा तुम लुट गए हो। हे देव, तुम कहाँ हो ? हे प्रथम नागराज ज्वलनप्रभ तुम कहाँ हो ? क्षत्रियों के लिए प्रयोग्य श्राचरण करके अब तुम कहाँ जाम्रोगे ? हे सेनापति, तुम्हारे भुजदण्डों की प्रचण्डता कहाँ गई ? हे पुरोहितरत्न, तुम्हारा क्षेमकरण कहाँ गया ? हे वर्द्धकीरत्न, तुम्हारा, दुर्ग रचना कौशल क्या गल गया था ? हे गृहीरत्न, तुम अपनी संजीवनी प्रौषधि क्या कहीं भूल गए थे ? हे गजरत्न, क्या उस समय तुम्हें गजनिमीलिका हुई थी ? हे अश्वरत्न क्या उस समय तुम्हें शूल ने पीड़ित कर रखा था? हे चक्र, हे दण्ड, हे खड्ग, तुम क्या उस समय कहीं छिप गए थे ? हे मरिण और कांकणीरत्न, तुम लोग भी क्या उस समय दिवस के चन्द्र की तरह तेजोहीन हो गए थे ? हे छत्ररत्न, हे चर्मरत्न, तुम लोग क्या वाद्ययन्त्रों के चमड़े की तरह फट गए थे ? हे नवनिधि, क्या तुम्हें पृथ्वी ने ग्रस लिया था ? मैंने तुम लोगों के भरोसे निःशङ्क होकर कुमारों को भेज दिया था क्रीड़ारत राजकुमारों की उस अधम नाग से रक्षा क्यों नहीं की ? अब सर्वनाश हो जाने के बाद मैं क्या कर सकता हूं? मैं वंशसहित ज्वलनप्रभ का विनाश कर सकता हूँ; किन्तु क्या उससे कुमार पुनः जीवित हो सकेंगे ? भगवान ऋषभ के वंश में प्राजतक कोई भी इस प्रकार नहीं मरा है । पुत्र, तुमलोग ऐसी लज्जाजनक मृत्यु को कैसे प्राप्त हुए ? ( श्लोक १८३ - १९४) मेरे समस्त पूर्व पुरुष प्रायु पूर्ण होने पर ही मृत्यु को प्राप्त करने वाले हुए थे । उन्होंने प्रन्त में दीक्षा ग्रहण करके स्वर्ग या मोक्ष पाया है । हे पुत्रगण, जिस प्रकार अरण्य में उद्गत वृक्ष का दोहद पूर्ण नहीं होता उसी प्रकार तुम लोगों के स्वेच्छा विहार का दोहद पूर्ण नहीं हुआ । ऐसा लगता है उदित हुए पूर्णचन्द्र को ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 164 165 166 167 168 169 170 171 172 173 174 175 176 177 178 179 180 181 182 183 184 185 186 187 188 189 190 191 192 193 194 195 196 197 198