Book Title: Trishashti Shalaka Purush Charitra Part 1 Author(s): Ganesh Lalwani, Rajkumari Bengani Publisher: Prakrit Bharti Academy View full book textPage 8
________________ नहीं । फिर भी त्रिषष्टि-शलाका - पुरुषचरित की ओर उनका ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि इसमें हमारे शलाकापुरुषों का वर्तमान व प्रतीत जीवन विवृत है । उन्होंने उसका अनुवाद तुरन्त मांगा । पर वह कहाँ सम्भव था । परन्तु मैंने उस दिन निश्चित कर लिया था कि इस चरित का कुछ न कुछ अनुवाद प्रतिदिन करूँगा और वैसा ही करना प्रारम्भ किया तथा उस अनुवाद को 'श्रवरण' (बंगला मासिक ) में प्रकाशित करने लगा। उसी का हिन्दी रूपान्तर श्रीमती राजकुमारी बेगानी साथ-साथ करती गयीं जिसे कि मैं 'तित्थयर' (हिन्दी मासिक ) में प्रकाशित करने लगा । सौभाग्य से महोपाध्याय श्री विनयसागरजी पर्यूषण पर्व के लिए जब-जब कलकत्ता प्राते हैं तब-तब जैन भवन में ही ठहरते हैं । उन्होंने जब इस हिन्दी रूपान्तर को देखा तो कहा कि इस हिन्दी रूपान्तर में बंगला का मिठास आ गया है । कहाँ तक यह सत्य है यह तो मैं नहीं जानता; पर उनके उत्साह से इस महान् ग्रन्थ का प्रथम पर्व 'प्राकृत भारती', जयपुर से प्रकाशित हो रहा है । इसके लिए मैं उनका और 'प्राकृत भारती' का कृतज्ञ हूँ । मेरे अनुवाद में त्रुटियाँ रह जाना सम्भव है पर यह ग्रन्थ महोपाध्याय श्री विनयसागरजी के हाथ से सम्पादित होकर निकल रहा है इससे मैं कुछ प्राश्वस्त हूं । ( ए ) - गणेश ललवानीPage Navigation
1 ... 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 ... 338