________________
मार्ग दर्शन * अलाहाबाद रेल्वे स्टेशन से श्वेताम्बर व दिगम्बर मन्दिर 3 कि. मी दूर हैं, जहाँ पर टेक्सी, आटो रिक्शों की सुविधा है । मन्दिर तक कार व बस जा सकती है । यहाँ से कौशाम्बी तीर्थ 60 कि. मी. व अयोध्या तीर्थ 72 कि. मी. दूर है ।
सुविधाएँ * ठहरने के लिए श्वेताम्बर व दिगम्बर धर्मशालाएँ मन्दिरों के पास ही हैं, जहाँ पानी व बिजली की सुविधा है । __ पेढ़ी * 1. श्री ऋषभदेवस्वामी जैन श्वेताम्बर मन्दिर 120, बाई का बाग, ग्वालियर स्टेट ट्रस्ट के सामने, पोस्ट : अलाहाबाद - 211003. प्रान्त : उत्तर प्रदेश, फोन : 0532-652838, 460064 पी.पी.
2. श्री दिगम्बर जैन पंचायत बड़ा मन्दिर, चाहचन्द मोहल्ला । पोस्ट : अलाहाबाद -211003. प्रान्त : उत्तर प्रदेश, फोन : 0532-400263.
श्री आदिनाथ भगवान (दि.)-पुरिमताल
हिन्दू लोग भी इसे तीर्थ-धाम मानते हैं । बारह वर्षों में एक बार कुंभ मेला भरता है । उस अवसर पर लाखों यात्रीगण यहाँ त्रिवेणी में नहाकर अपने को कृतार्थ मानते हैं ।
अन्य मन्दिर * इनके अतिरिक्त दिगम्बर समाज का एक पंचायती मन्दिर है । जहाँ प्राचीन कलात्मक प्रतिमाएँ दर्शनीय हैं । यहाँ से लगभग 13 कि. मी. दूर पर श्री आदिनाथ भगवान का तपस्थली स्वरूप विशाल दि. मन्दिर का निर्माण हुवा हैं ।
कला और सौन्दर्य * श्वेताम्बर व दिगम्बर मन्दिरों में कलात्मक प्राचीन प्रतिमाओं आदि के दर्शन होते हैं । यहाँ नगरपालिका द्वारा संचालित म्यूजियम है, जिसमें जैन पुरातन कलाकृतियों का सुन्दर संग्रह है, जो अत्यन्त दर्शनीय हैं ।
यहाँ के किले में एक स्तम्भ है जिसका निर्माण सम्राट संप्रति ने करवाया था जिसपर प्रियदर्शी (राजा संप्रति की उपाधि) व उनकी रानी आदि के लेख उत्कीर्ण हैं । इसे सम्राट अशोक द्वारा निर्मित भी बताया जाता है ।
श्री आदिनाथ मन्दिर (दि.)-पुरिमताल
116