________________
१९८
दास, महामन्त्र णमोकार, महामन्त्र प्रश्नोत्तरी, तमिलनाडु के प्राचीन जैन स्थल, भक्तामरस्तोत्र आदि विभिन्न कृतियाँ सृजित की हैं।
उपाध्याय ज्ञानसागर श्रुतसंवर्द्धन पुरस्कार-२००० घोषित
श्रुतसंवर्द्धन संस्थान, मेरठ द्वारा प्रवर्तित उपाध्याय ज्ञानसागर श्रुतसंवर्द्धन पुरस्कार-२००० भारतीय ज्ञानपीठ, नयी दिल्ली को प्रदान करने की घोषणा की गयी। ज्ञातव्य है कि इस पुरस्कार के रूप में एक लाख रुपया नकद, शाल, श्रीफल एवं प्रशस्तिपत्र प्रदान किया जाता है।
वर्णी स्मृति साहित्य पुरस्कार हेतु पुस्तकें आमन्त्रित
श्री स्याद्वाद महाविद्यालय, भदैनी, वाराणसी की ओर से अपने संस्थापक पूज्य गणेशप्रसाद वर्णी की स्मृति में वर्ष २००१ के श्रीगणेशप्रसाद वर्णी स्मृति साहित्य पुरस्कार के लिये जैनधर्म, दर्शन, सिद्धान्त, साहित्य, समाज, संस्कृति, भाषा एवं इतिहासविषयक मौलिक, सृजनात्मक, चिन्तन, अनुसन्धानात्मक-शास्त्रीय परम्परा युक्त कृति पर पुरस्कारार्थ ४ प्रतियाँ दिसम्बर २००१ तक आमन्त्रित हैं। इस पुरस्कार में ५००१/- रुपया तथा प्रशस्तिपत्र दिया जायेगा। १९९८ के बाद की प्रकाशित पुस्तकें भी इसमें सम्मिलित की जा सकती हैं। नियमावली निम्न पते पर उपलब्ध है--
(डॉ० फूलचन्द जैन 'प्रेमी') संयोजक, श्रीवर्णी स्मृति साहित्य पुरस्कार समिति,
श्री स्याद्वाद महाविद्यालय, भदैनी, वाराणसी।
समग्र जैन चातुर्मास सूची २००१ प्रकाशित विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी समग्र जैन चातुर्मास सूची २००१ का प्रकाशन हुआ। इस सूची का विमोचन पिछले दिनों मुम्बई में केन्द्रीय जहाजरानी मन्त्री श्री वेदप्रकाश गोयल द्वारा सम्पन्न हुआ। ५५० पृष्ठों की इस सूची में श्वेताम्बर, मूर्तिपूजक, स्थानकवासी एवं तेरापंथी समुदाय तथा दिगम्बर सम्प्रदाय के साधु-साध्वियों की अलग-अलग संख्या एवं उनके चातुर्मास स्थलों का विवरण दिया गया है। इस सूची की उपयोगिता निर्विवाद है। जैन समाज के सभी साधु-सन्तों के चातुर्मास स्थलों को उनके पते के साथ प्रकाशित कर पाना इस सूची के सम्पादक श्री बाबूलाल जैन 'उज्ज्वल' जैसे कर्मठ व्यक्ति द्वारा ही सम्भव है।
महावीर वाणी की प्रसारण ई टी सी चैनल पर भगवान् महावीर के २६००वें जन्म कल्याणक के अवसर पर विश्व अहिंसा मिशन
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org