________________
पूज्य गणिनी श्री ज्ञानमती माताजी के मंगल प्रवचन आस्था चैनल पर प्रतिदिन मध्याह्न ३.३० बजे
'भगवान् महावीर २६०० वाँ जन्म कल्याणक महोत्सव' के सन्दर्भ में पूज्य गणप्रमुख श्री ज्ञानमती माताजी द्वारा 'आस्था चैनल' पर दिगम्बर आम्नाय
अनुसार प्रथम बार तीर्थङ्कर- परम्परा का सचित्र कार्यक्रम एवं मंगल प्रवचन श्रृंखला १७ सितम्बर २००१, सोमवार से प्रतिदिन मध्याह्न ३.३० बजे से प्रसारित होने जा रही है। दिगम्बर जैन त्रिलोक शोध संस्थान जम्बूद्वीप, हस्तिनापुर द्वारा प्रायोजित जैनधर्म के तलस्पर्शी ज्ञान को घर बैठे प्रदान करने वाले इस कार्यक्रम को आप स्वयं भी देखें एवं इष्ट मित्रों को भी दिखावें । नोट- प्रत्येक रविवार को मध्याह्न ३.३० बजे के स्थान पर प्रातः ६.४० बजे प्रवचन प्रसारित होंगे।
कर्मयोगी ब्र० रवीन्द्र कुमार जैन (अध्यक्ष) दिगम्बर जैन त्रिलोक शोध संस्थान जम्बूद्वीप, हस्तिनापुर जिला मेरठ (उ०प्र०)
अवधूत आनन्दधन की आध्यात्मिक शब्द चेतना संगोष्ठी का आयोजन
२०५
Jain Education International
प०पू० आचार्यश्री विजयसूर्योदय सूरि एवं आचार्य श्रीविजयशीलचन्द्रसूरि जी म०सा० की पावन प्रेरणा से उन्हीं के सान्निध्य में श्री जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक तपागच्छ गोपीपुरा संघ, सुरत द्वारा अवधूत आनन्दधन की आध्यात्मिक शब्द चेतना पर दिनांक १३-१४ अक्टूबर को स्थानीय श्री ॐ कारसूरि आराधना भवन, सुभाष चौक, गोपीपुरा सूरत में दो दिवसीय संगोष्ठी का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस संगोष्ठी में प्रो० रमणलाल ची० शाह, प्रो० एम०ए० ढांकी, डॉ० बलवन्त जानी, डॉ० नरोत्तम पलाण, डॉo नगीन जी० शाह, डॉ० कुमारपाल देसाई, डॉ० दलपत पढियार, डॉ० जीतेन्द्र बी० ० शाह, डॉ० ताराबेन शाह, डॉ० कलाबेन शाह, डॉ० मीनण बेन दवे, श्री लाभशंकर पुरोहित, डॉ० कान्तिभाई बी० शाह, डॉ० भोपाल सिंह राठोड़ आदि द्वारा उक्त विषय पर शोधपत्रों का वाचन होगा। इसी अवसर पर 'कलिकालसर्वज्ञ आचार्य हेमचन्द्रसूरि नवम जन्म शताब्दी स्मृति संस्कार शिक्षण निधि, अहमदाबाद' द्वारा १३ अक्टूबर को प्रातः १०.३० पर भारतीय दर्शन के मूर्धन्य विद्वान् प्राध्यापक डॉ० नगीन जी० शाह को श्री हेमचन्द्राचार्य चन्द्रक प्रदान कर उन्हें सम्मानित भी किया जायेगा ।
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org