Book Title: Sramana 2001 04
Author(s): Shivprasad
Publisher: Parshvanath Vidhyashram Varanasi

View full book text
Previous | Next

Page 213
________________ २०७ सभी के लिये अनुकरणीय है। विद्यापीठ परिवार की ओर से स्व० रामनैन को हार्दिक श्रद्धाञ्जलि। कलकत्ता २७ जुलाई : जैन विश्वभारती (मान्य विश्वविद्यालय) के कुलाधिपति, वयोवृद्ध श्रावक श्री श्रीचन्द्रजी रामपुरिया का ९३ वर्ष की आयु में संक्षिप्त बीमारी के पश्चात् कलकत्ता में निधन हो गया। आप अपने पीछे पुत्र-पौत्रों का भरा परिवार छोड़ गये हैं। विद्यापीठ परिवार की ओर से स्व० रामपुरिया जी को हार्दिक श्रद्धाञ्जलि। इन्दौर ८ अगस्त : बीसवीं शताब्दी के महान् जैन पत्रकार, शाकाहार के प्रबल समर्थक, बहुमुखी प्रतिभा के धनी प्रो० नेमिचन्द जी जैन का ७४ वर्ष की आयु में इन्दौर में आकस्मिक रूप से निधन हो गया। अभी दो माह पूर्व ही अहिंसा और शाकाहार के क्षेत्र में आपके योगदान को देखते हुए भगवान् महावीर फाउण्डेशन, चेत्रई द्वारा महावीर पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की गयी थी। डॉ० नेमिचन्द जी के निधन से जैन समाज ने एक ऐसे निडर पत्रकार, कुशल लेखक और अहिंसा के सजग प्रहरी को खो दिया जिसकी पूर्ति होनी असम्भव-सी दिखायी देती है। पार्श्वनाथ विद्यापीठ परिवार उन्हें भावभीनी श्रद्धाञ्जलि अर्पित करता है। - क्षमापणा संवत्सरी महापर्व पर विगत काल में जान-अनजान में हुई भूलों और गलतियों के लिये हम मन-वचन-कर्म से क्षमाप्रार्थी हैं। आशा है, आपश्री उदारतापूर्वक क्षमा प्रदान कर अनुगृहीत करेंगे। निवेदक पार्थनाथ विद्यापीठ परिवार - Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 211 212 213 214 215 216 217 218 219 220 221 222 223 224 225 226