________________
६६ : श्रमण/अक्टूबर-दिसम्बर/१९९६ रचित पिप्पलगच्छगुरु-स्तुति' या पिप्पलगच्छगुर्वावली। संस्कृत भाषा में १८ श्लोकों में निबद्ध इस कृति में रचनाकार ने पिप्पलगच्छ तथा इसकी त्रिभवीया शाखा के अस्तित्व में आने एवं अपनी गुरु-परम्परा की लम्बी तालिका दी है, जो इसप्रकार है :
सर्वदेवसूरि नेमिचन्द्रसूरि
शांतिसूरि
महेन्द्रसूर विजयसिंहसूरि देवचन्द्रसूर पदचन्दसून पूर्णचन्द्रसूर जयदेवसूर हेमप्रभसूर जिनेश्वरसूर
देवभद्रसूरि धर्मघोषसूरि शीलभद्रसूरि परिपूर्णदेवसूरि विजयसेनसूरि धर्मदेवसूरि (त्रिभवीयाशाखा के प्रवर्तक) धर्मचन्द्रसूरि धर्मरत्नसूरि धर्मतिलकसूरि धर्मसिंहसूरि
धर्मप्रभसूरि धर्मप्रभसूरिशिष्य -(नाम-अज्ञात) (पिप्पलगच्छगुरु-स्तुति के रचनाकार)
पिप्पलगच्छीय सागरचन्द्रसूरि ने वि०सं० १४८४/ई० सन् १४२८ में सिंहासनद्वात्रिंशिका' की रचना की। कृति के अन्त में प्रशस्ति के अन्तर्गत उन्होंने स्वयं को जयतिलकसूरि का शिष्य बतलाया है :
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org