________________
६८ :
श्रमण/अक्टूबर-दिसम्बर/१९९६
कल्पसूत्रआख्यान के रचनाकार भी यही आनन्दमेरुसूरि माने जाते हैं।
पिप्पलगच्छीय नरशेखरसूरि ने वि०सं० १५८४/ई० सन् १५२८ में पार्श्वनाथपत्नीपद्मावतीहरण की रचना की। इसकी प्रशस्ति में उन्होंने खुद को शांति (प्रभ) सूरि का शिष्य बतलाया है :
शान्तिप्रभसूरि नरशेखरसूरि [वि० सं० १५८४/ई० सन् १५२८ मों
पार्श्वनाथपत्नीपद्मावतीहरण के रचनाकार] २१ श्लोकों की अज्ञातकृतक पिप्पलगच्छगुर्वावली' नामक एक रचना भी उपलब्ध हुई है। श्री भंवरलाल नाहटा ने इसे प्रकाशित किया है। इसमें उल्लिखित गुरु-परम्परा इसप्रकार
शांतिसूरि विजयसिंहसूरि
देवभद्रसूरि
धर्मघोषसूरि
शीलभद्रसूरि परिपूर्णदेवसूरि विजयसेनसूरि
धर्मदेवसूरि [त्रिभवीयाशाखा के प्रवर्तक] धर्मचन्द्रसूरि धर्मतिलकसूरि
धर्मसिंहसूरि धर्मप्रभसूरि
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org