Book Title: Shraman Bhagvana Mahavira
Author(s): Kalyanvijay Gani
Publisher: Shardaben Chimanbhai Educational Research Centre

View full book text
Previous | Next

Page 12
________________ केसरविजयजी ने कस्तूर को (देवनागरी लिपि) 'क' सिखाना प्रारंभ किया । मुनिश्री विहार करके जालोर पधारें । कस्तूरचन्द ने पंचप्रतिक्रमण, चाणक्य नीतिशास्त्र, अमरकोश इत्यादि का अध्ययन किया । राजपूत गुलाब और ब्राह्मण कस्तूर दोनों की जोड़ी जम गयी । तेज गति से दोनों का अध्ययन चलने लगा । दोनों के दिल वैराग्य के रंग में रंगे जाने लगे । कस्तूरचन्द ने तो छोटी वय मे इस संसार का अनुभव प्राप्त कर लिया था । अब दोनों का मन जैन दीक्षा के लिए लालायित हो चुका था । वि० सं० १९६६ के वैशाख सुद ३ के दिन जालोर में दोनों मुमुक्षुओं को भागवती दीक्षा प्रदान की गयी । गुलाबचन्द का नाम रखा गया मुनि आनंदविजय जबकि कस्तूरचन्द का नाम रखा गया मुनि कल्याण विजय । दीक्षा के पश्चात् तखतगढ की ओर विचरण हुआ । वहाँ जोधपुर के पंडित शास्त्री नित्यानंदजी के पास दोनों नूतन मूनिओं का अध्ययन आगे गति करने लगा । सारस्वत व्याकरण, पंचतंत्र, वाग्भटालंकार वगैरह अनेक ग्रंथों का अध्ययन किया । सादडी में पं० श्री सिद्धिविजयजी म. (पू. बापजी म.) के वरद हस्त से दोनों मुनिओं की उपस्थापना-बहददीक्षा संपन्न हुई । मुनिश्री आनंदविजयजी का नामांतर करके मुनि श्री सौभाग्यविजयजी रखा गया । मुनिश्री कल्याणविजयजी का नाम वही रहा ।। वापस तखतगढ जाने पर पंडितजी के पास अध्ययन की गति बढ़ी । अनेक ग्रंथ उन्होंने कंठस्थ कर लिए । वि० सं० १९६६ का मेहसाणा में पूज्य पंन्यास श्री सिद्धिविजयजी महाराज की निश्रा में हुआ । यशोविजय जी जैन पाठशाला में सिद्धहेम बृहद्वृत्ति, न्यायकारिकावली का अध्ययन हुआ । सं० १९६७ का चातुर्मास भरुच में हुआ । वहाँ से सूरत, खंभात होकर पालीताना में १९६८ का चातुर्मास हुआ । तत्पश्चात् वे मारवाड में आये । Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 ... 465