________________
(६१.). प्रगट हो जायगा और आपका बो केहना है कि युवक और वृद्ध बराबर वजन क्यों नही उठा शक्ते है ? हे राजन् आप जानते है कि अगर कोई दो मनुष्य युवक बलवान बरावरके है जिसमें एकके पास नवी कावड मजबुत वांस और रसी आदी सामग्री है और दुसरे मनुष्यके पास पुराणी कावड सडे हुवे बांस और रसी आदि सामग्री है। हे राजन् वह दोनों पुरुष बराबर वजन उठा शक्ते है नही भगवान् वह बराबर केसे उठा शक्ते हैं कारण उन्होंके कावडमें तफावत है, हे राजन दोनों पुरुष बराबर होने पर कावडकि तफावत होनेसे बराबर वजन नही उठा शक्ते इसी माफक जीव तों बसबर शक्तीवाला है परन्तु कावड रुप शरीर सामग्रीमें युवक
और वृद्धका तफावत है वास्ते वह बराबर वनन नही उठा शके । इस हेतुसे समझ लो राजन् कि जीव और काया अलग अलग है।
(६) प्रश्न हे भगवान् जीव सर्व सरखे मानते होतो जेसे एक युवक पुरुष बाणफेके इसी माफोक वृद्ध पुरुष बाणफेके तो मैं मानु कि जीव और काया अलग अलग है नहीं तों मेरा माना हुवा ही ठीक है ? ___(उत्तर) हे राजन् दो पुरुष बराबर शक्तो वाले है जिस्मे एकके पास बाण तीर धनुष्यदि नवी सामग्री है और दुसरे पुरुषके पास पूरणी सामग्री है तो दोनों पुरुष बराबर होनेपर क्या बाणकों बराबर फेक सका है ? नहीं भगवान् । क्या कारण ? सामग्री: नवी पुरणीका ही कारण है ? हे राजन् इस हेतुसे समझे की. युवक पुरुषके शरीर संहनन सामग्री नवी है वह बाण जोरसे पला शक्ता है । और वृद्ध पुरुषके शरीर संहनन सामग्री पुराणी