Book Title: Shighra Bodh Part 01 To 05
Author(s): Gyansundar
Publisher: Sukhsagar Gyan Pracharak Sabha

View full book text
Previous | Next

Page 403
________________ ४७ बोलोंकि बन्धी. ( ३५७) (१) बांधा, बांधे बांधसी, यह सामान्यता से कहा है. बहुत भवपेक्षा. (२) बांधा बांधे, न बांधसी, यह विशेष व्याख्या है. क्योंकि भव्य जीव है व तद्रव मोक्ष जायगा तब (न बांधसी.) ( २२ अकषायी में दो भांगा यथा-३-४ था. (३) बांधा, न बांधे, बांधसी, उपशम श्रेणी दशमें, इग्यारमें गुण वर्तता हुआ भूत कालमें बांधा वर्तमान् ( न बांधे) परन्तु नियमा पीछा गिरेगा. तब (बांधसी) (४) बांधा, न बांधे, न बांधसी.क्षपक श्रेणी वाले अकषायी है (२५) अलेशी, केवली और अजोगी, म भांगा १ बांधा, न बांधे, न बांधसी. बन्ध अभाष । (४७) लेश्या पांच, कृष्णपक्षी, अज्ञाना चार, वेद चार, संज्ञा चार, कषाय तीन, और मिथ्यात्वदृष्टि इन बाइस बोलों के जीवों में भांगा २ मिलते है यथा । १-२ जो। (१) बांधा, बांधे, बांधसी, अभव्य की अपेक्षा से. (२) बांधा, बांधे, न बांधसी, भव्य की अपेक्षा से. यह समुश्चय जीव की अपेक्षा से कहा. जैसे ही मनुष्य के दंडक में समझ लेना. शेष तेवीस दंडक के जीव में दो भांगा मिलते है यथा. १-२ जो. .. (१) बांधा, बांधे, न बांधसी, अभव्य की अपेक्षा विशेष व्याख्या न करके सामान्यता से. (२) बांधा, बांधे, न बांधसी, यह विशेष व्याख्या है क्योंकि भव्य जीव है वह भविष्य में निश्चय मोक्ष जायगा तब (न बांधसी) यह समुच्चय पापकर्म की व्याख्या की है. अब आठों कर्म

Loading...

Page Navigation
1 ... 401 402 403 404 405 406 407 408 409 410 411 412 413 414 415 416 417 418 419 420 421 422 423 424 425 426 427 428 429 430