Book Title: Saral Manav Dharm Part 01
Author(s): Mahendra Sen
Publisher: Shakun Prakashan Delhi

View full book text
Previous | Next

Page 38
________________ मायाचारी छोड़ कर मनुष्य को सरल स्वभाव रखना चाहिए। (४) लोभ-जो चौथा कषाय है, उस को तो पाप का बाप ही बताया गया है । लोभी अादमी तो अपने फायदे के लिए झूठ भी वोलता है, छल-कपट भी करता है, दूसरे की हत्या भी कर डालता है, चोरी करता है, ठगी करता है । परन्तु उस को कितना भी धन क्यों न मिल जाए उस का लोभ नहीं छूटता और वह भी अधिक धन एकत्रित करने के लिए गंदे से गंदा काम करने के लिए सदा तैयार रहता है । उस के धन की भूख कभी मिटती ही नहीं। इस लिए लोभी न बन कर मनुष्य को संतोषी वनना चाहिए। अपनी आत्मा को शुद्ध रखने के लिए; दुःख सौर पशान्ति से वचने के लिए और समाज में आदर पाने लिए इन चार कषायों से जहां तक सम्भव हो सके ‘चने की कोशिश करनी चाहिए।

Loading...

Page Navigation
1 ... 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69