Book Title: Saral Manav Dharm Part 01
Author(s): Mahendra Sen
Publisher: Shakun Prakashan Delhi

View full book text
Previous | Next

Page 37
________________ को कमजोर पा कर गोंद की तरह उस से चिपक कर बैठ जाता है । शुद्ध बनाने में दूसरा कषाय मान है जिस से मन में अभिमान पैदा होता है । मनुष्य घमण्डी बन कर अपने श्राप को ऊंचा और दूसरों को नीचा समझने लगता है। मित्र भी ऐसे ग्रादमी के शत्रु बन जाते हैं । ऐसे ग्रामी का समाज में भी कोई आदर नहीं होता । इस लिए मान कषाय त्याग कर मनुष्य को विनयशील बनना चाहिए ! ( २ ) इसी तरह ग्रात्मा को ( ३ ) तीसरा कपाय है माया यानि छल-कपट । मायाचारी मनुष्य सदा दूसरे को धोखा दे कर, झूठ बोल कर, झांसा दे कर ग्रपना उल्लू सीधा करने के चक्कर में रहता है । उस से सदा दूसरों को दुख और नुकसान ही पहुंचता है किसी का भला नहीं होता । उस का कोई विश्वास नहीं करता और जब उस का छल कपट दूसरे लोग जान जाते हैं तो उस का बड़ा अनादर होता है, लोग उस के शत्रु वन जाते हैं । इस लिए श्री महावीर दि०जैन वाचनालय कीडी ==

Loading...

Page Navigation
1 ... 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69